खंडवा। भाजपा पार्षद द्वारा मृत महिला का नॉमिनी बनकर 17 माह से सरकारी राशन हड़पने का मामला सामने आया है. मामला वन मंत्री विजय शाह के क्षेत्र हरसूद नगर परिषद का है. हरसूद थाने में राशन हड़पने वाले भाजपा पार्षद और राशन दुकान के सेल्समैन पर केस दर्ज हुआ है. मामला सामने आने के बाद विपक्ष की ओर से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सत्यनारायण पटेल और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा है.
फरार है भाजपा नेता : हरसूद थाने में खाद्य निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने हरसूद नगर परिषद के भाजपा पार्षद मुकेश उर्फ गोलू बोरासी और सोसाइटी के सेल्समैन बसंत अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत की जांच करने के बाद रविवार देर रात भाजपा पार्षद मुकेश और सोसाइटी के सेल्समैन बसंत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 ओर 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है. खाद्य निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को शिकायत मिली थी कि हरसूद (छनेरा) नगर परिषद में भाजपा पार्षद मुकेश बोरासी लगभग 17 माह से एक मृत महिला सेवंती बाई का नॉमिनी बनकर सरकारी राशन ले रहा है. केस दर्ज करने के बाद से भाजपा पार्षद और सेल्समैन फरार हो गए. पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई है.
ये है पूरा मामला : हरसूद एसडीएम दलीप कुकार को वार्ड क्रमांक एक निवाासी आंनद राव ने पार्षद मुकेश की की शिकायत की थी. आनंद राव का कहना था कि उसकी दादी सेवंती बाई की समग्र आईडी 22712528 पर नॉमिनी बन कर मुकेश बोरासी द्वारा सरकारी राशन हड़पा जा रहा है. 23 अप्रैल को बायोमेट्रिक मशीन पर थंब लगाकर 34 किलो गेहूं, 6 किलो चावल और 1- 1 किलो नमक और शक्कर लिया गया था. आरोपी भाजपा पार्षद मुकेश अक्टूबर 2020 से लगातार उसके दादी के नाम से राशन हड़प रहा है. राशन दुकान का सेल्समेन उससे मिला हुआ था. इस वजह से उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही थी. सेल्समैन बसंत अग्रवाल उसे कोई न कोई बहाना कर टाल देता था.
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 की जंग में कमलनाथ अपनों से भी लड़ने को तैयार, जानिए क्या है नई रणनीति
भाजपा बोली- पार्टी कार्रवाई करेगी : भाजपा जिला उपाध्यक्ष और विस प्रभारी संतोष सोनी ने कहा कि प्रकरण दर्ज हो चुका है. संगठन को इस मामले से अवगत कराकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पारदर्शिता है कि गलत काम करने पर पार्टी के व्यक्ति के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा कि पूरे मामले में भाजपा के अंत्योदय का असली चेहरा सामने आ गया है. (BJP councilor grabbed ration in Harsood) (Case registered BJP councilor) (BJP leader becoming nominee in fake way)