खंडवा। जिले के हरसवाड़ा में 5 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला गौ मंदिर अस्पताल बनने जा रहा है. गौ आध्यात्म सेवा संस्थान के प्रमुख पंडितों और शास्त्रियों ने इसका भूमिपूजन सोमवार को किया. 14 एकड़ में बनने वाले इस गौ अस्पताल को गौ मंदिर अस्पताल का नाम दिया गया है. यहां एक रिसर्च सेंटर भी बनेगा, जहां गायों पर रिसर्च की जाएगी.
बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में 200 किलोमीटर तक के क्षेत्र की घायल गायों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए चार एम्बुलेंस हमेशा तैयार रहेंगी और जानकारी लगते ही घायल गाय को लाया जाएगा. इस गौ अस्पताल को एक भव्य आकार दिया जाएगा. यहां गौ माता के लिए अलग से शेड रहेगा.
गौ आध्यात्म सेवा संस्थान के प्रमुख पंडित पंकज शास्त्री ने बताया कि आध्यात्म गौ सेवा मिशन की ओर से भव्य गौ मंदिर अस्पताल बनने जा रहा है. यहां गायों की बिल्कुल निःशुल्क सेवा की जाएगी. कोई भी व्यक्ति जो गाय का लालन-पालन नहीं कर पा रहा हो, वो इस गौ मंदिर में अपनी गाय को ला सकता है.