खंडवा/झाबुआ। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर में भील जनजाति को लेकर पूछे गए प्रश्नों पर बवाल सामने आया है. एमपीपीएससी के पेपर में सीसैट के अंदर एक अनसीन पैसेज में भील जनजाति को शराब में डूबी हुई और धन कमाने के लिए गैर वैधानिक और अनैतिक कामों में लिप्त जनजाति बताया गया है.
सीसैट में पूछे गए प्रश्नों में भी कुछ इसी तरह से पूछे गए हैं, जिसे लेकर खंडवा जिले के भील समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी जताई. भील समाज से आने वाले पंधाना के बीजेपी विधायक राम दंगोरे में एमपीपीएससी से इसको लेकर शिकायत करने की बात कही है. तो वहीं काला कपड़ा दिखाकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
वहीं झाबुआ में भी एमपीपीएससी में भील जनजाति पर पूछे गए सवाल पर सियासत तेज होने लगी है. कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के पीएससी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ अब बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने संघ लोक सेवा आयोग का घेराव करने का बयान दिया है.