खंडवा। जैसे-जैसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में आने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही मध्यप्रदेश में इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानों का युद्ध चल रहा है. खंडवा में दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को दादाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कुछ नहीं होगा. पहले कांग्रेस खुद को तो जोड़ ले. कांग्रेस में कांग्रेस छोड़ो अभियान चल रहा है. (Bharat jodo yatra in mp) (Kamal Patel statement on Bharat jodo yatra) (workers leaving congress)
कांग्रेस छोड़कर भाग रहे कांग्रेसी: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेसी पार्टी छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस के विधायक कांग्रेस छोड़ रहे हैं, क्योंकि अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विश्वास भी उनके नेताओं में नहीं रहा. कांग्रेस ने अपने कर्मो से जनता का विश्वास तो खो दिया, वहीं कार्यकर्ताओं का विश्वास भी अपने नेताओं में नहीं रहा, इसलिए अब कांग्रेस खत्म हो गई है. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया है. कांग्रेस मुक्त भारत, मतलब भ्रष्टाचार मुक्त भारत. अलगावाद, नक्सलवाद मुक्त भारत. इसलिए जितनी कांग्रेस खत्म होगी देश आगे बढ़ेगा. देश में 60 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन विकास नहीं हुआ. इसके लिए कांग्रेसी भी दोषी है. जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया वे भी दोषी हैं. इसलिए अब कांग्रेस को कोई वोट देना नहीं चाहता. कांग्रेस को वोट देना यानी अपराध, पाप अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है. इसलिए भारत कांग्रेस मुक्त हो रहा है. कांग्रेस 60 साल में देश को दीमक की तरह खा गई. भाजपा सरकार ने आठ साल में विकास करके दिखाया.
नकली गांधी बनकर देश पर राज किया: कृषि मंत्री पटेल ने कहा है कि भाजपा के शासन में देश प्रगति कर रहा है. इससे कांग्रेस बौखला गई है और इसलिए बौखला रही है कि उनके हाथ से सत्ता छीन गई है. जैसे पानी से मछली को निकाल दो तो वह रेत के उपर तड़पती है. ऐसे ही कांग्रेसी सत्ता छिन जाने पर मछली की तरह तड़प रहे हैं, क्योंकि इन्हाेंने सत्ता का उपयोग केवल अपने परिवार के लिए नकली गांधी बनकर देश पर राज किया, लेकिन गांधीजी के सपनों को कभी साकार नहीं किया. स्वच्छ भारत का सपना भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. इसलिए सच्चे गांधीवादी कोई प्रधानमंत्री हैं तो वह नरेंद्र मोदी हैं. (Bharat jodo yatra in mp) (Kamal Patel statement on Bharat jodo yatra) (workers leaving congress)(ahul gandhi Bharat jodo yatra)