ETV Bharat / state

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध - Ban on entry of outside devotees in Omkareshwar

ओंकारेश्वर मंदिर में भी प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंदिर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

Omkareshwar Temple Khandwa
ओंकारेश्वर मंदिर
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:27 PM IST

खंडवा। ओरछा के रामराजा मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद अब ओंकारेश्वर मंदिर में भी प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंदिर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है. 12 अप्रैल को सोमवती के साथ ही भूतड़ी अमावस्या एक साथ आने से तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. नर्मदा स्नान के लिए उमड़ने वाली संभावना के चलते प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर एहतियात बरतने को लेकर आज सोमवार शाम को थाना मांधाता में एक बैठक रखी गई थी.

ओंकारेश्वर के पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में एसडीएम पुनासा चंदर सिंह सोलंकी सहित अन्य अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और गणमान्य जन उपस्थित रहें. 12 अप्रैल को आने वाली भूतड़ी एवं सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं से ओमकारेश्वर में कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए पुनासा एसडीम सीएस सोलंकी की अध्यक्षता में हुई बैठक मैं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भूतड़ी (श्राद्ध) अमावस्या को बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने के लिये ओमकारेश्वर पहुंचते हैं.

ओंकारेश्वर में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

10 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक ओमकारेश्वर में अन्य जिलों सहित प्रदेश से बाहर निवासरत श्रद्धालुओं का ओंकारेश्वर नगर पंचायत सिमा में प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं. नगर से चार किलोमिटर बाहर ग्राम कोठी में सौथित चैक पोस्ट से ही बाहरी श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर नगर में प्रवेश करने से पूर्व ही वापस लौटा दिया जाएगा. ओमकारेश्वर में केवल वही लोग प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास ओमकारेश्वर क्षेत्र का पहचान पत्र होगा.

मास्क नहीं, तो बात नहीं- शिवराज सिंह

हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नगर, मोरटक्का, सनावद और बड़वाह से आने वाले मार्गों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर में प्रवेश करने से रोकेगी और श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर मैं प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इस संबंध में यह उल्लेखनीय है कि खंडवा जिले में वर्तमान में 24 अप्रैल तक धारा 144 लागू है. इसी धारा के परिपालन में यह निर्णय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है. आगामी गणगौर पर्व भी अपने घर में ही मनाने की अपील की गई है. पुनासा एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने स्पष्ट निर्देश दिया 50 से अधिक संख्या में एकत्रित होने पर आयोजन कर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खंडवा जिले में लगी है धारा 144

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए अनेक स्थानों पर शासन प्रशासन ने लॉकडाउन लगा रखा है. किसी भी स्थान पर एक साथ भीड़ एकत्रित नहीं होने के निर्देश शासन ने प्रशासन को दे दिए हैं. खंडवा जिले सहित ओंकारेश्वर में भी धारा 144 लगी हुई है. दो दिन के लिये शासन ने ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा स्नान पर पुर्णतः प्रतिबंध लगाया है.

खंडवा। ओरछा के रामराजा मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद अब ओंकारेश्वर मंदिर में भी प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंदिर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है. 12 अप्रैल को सोमवती के साथ ही भूतड़ी अमावस्या एक साथ आने से तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. नर्मदा स्नान के लिए उमड़ने वाली संभावना के चलते प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर एहतियात बरतने को लेकर आज सोमवार शाम को थाना मांधाता में एक बैठक रखी गई थी.

ओंकारेश्वर के पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में एसडीएम पुनासा चंदर सिंह सोलंकी सहित अन्य अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और गणमान्य जन उपस्थित रहें. 12 अप्रैल को आने वाली भूतड़ी एवं सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं से ओमकारेश्वर में कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए पुनासा एसडीम सीएस सोलंकी की अध्यक्षता में हुई बैठक मैं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भूतड़ी (श्राद्ध) अमावस्या को बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने के लिये ओमकारेश्वर पहुंचते हैं.

ओंकारेश्वर में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

10 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक ओमकारेश्वर में अन्य जिलों सहित प्रदेश से बाहर निवासरत श्रद्धालुओं का ओंकारेश्वर नगर पंचायत सिमा में प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं. नगर से चार किलोमिटर बाहर ग्राम कोठी में सौथित चैक पोस्ट से ही बाहरी श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर नगर में प्रवेश करने से पूर्व ही वापस लौटा दिया जाएगा. ओमकारेश्वर में केवल वही लोग प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास ओमकारेश्वर क्षेत्र का पहचान पत्र होगा.

मास्क नहीं, तो बात नहीं- शिवराज सिंह

हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नगर, मोरटक्का, सनावद और बड़वाह से आने वाले मार्गों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर में प्रवेश करने से रोकेगी और श्रद्धालुओं को ओमकारेश्वर मैं प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इस संबंध में यह उल्लेखनीय है कि खंडवा जिले में वर्तमान में 24 अप्रैल तक धारा 144 लागू है. इसी धारा के परिपालन में यह निर्णय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है. आगामी गणगौर पर्व भी अपने घर में ही मनाने की अपील की गई है. पुनासा एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने स्पष्ट निर्देश दिया 50 से अधिक संख्या में एकत्रित होने पर आयोजन कर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खंडवा जिले में लगी है धारा 144

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए अनेक स्थानों पर शासन प्रशासन ने लॉकडाउन लगा रखा है. किसी भी स्थान पर एक साथ भीड़ एकत्रित नहीं होने के निर्देश शासन ने प्रशासन को दे दिए हैं. खंडवा जिले सहित ओंकारेश्वर में भी धारा 144 लगी हुई है. दो दिन के लिये शासन ने ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा स्नान पर पुर्णतः प्रतिबंध लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.