खंडवा। जिले में बुधवार को जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की गई. जिसमें शहर में ऑटो संचालन और ओंकारेश्वर में नावों के संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है.अनलॉक के बाद से ही ऑटो चालकों ने शहर में ऑटो चलाने की मांग कर दी थी. जिसके बाद बुधवार को सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करते हुए खंडवा में ऑटो के संचालन शुरू कराने का निर्देश प्रशासन को दिए हैं.
बुधवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सांसद की बात पर कलेक्टर अनय द्विवेदी ने आम सहमति के साथ ऑड-ईवन के फॉर्मूले पर ऑटो के संचालन को अनुमति दे दी है. जिसके बाद अब ऑड नंबर के ऑटो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चलेंगे जबकि ईवन नंबर के ऑटो मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार चलेंगे. ऑटो चालक एक बार में 2 सवारी ही बैठा पाएंगे. यहां मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
नाव के संचालन की मिली अनुमति
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी नाविकों द्वारा नाव संचालन की अनुमति मांगी जा रही थी. इस पर भी कलेक्टर अनय द्विवेदी ने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नाव के संचालन की अनुमति दे दी हैं. लेकिन इसके साथ ही नाव में सीमित संख्या में लोगों को बैठाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा. जारी आदेश के अनुसार नाविकों को 2 चालक और अधिकतम 6 लोगों को एक बार में बैठा सकते हैं. लाइफ़ जैकेट को हर बार सेनिटाइज करना आवश्यक होगा. इन नियमों का उल्लंघन करने पर नाव चालकों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
दूसरे दिन के लॉकडाउन पर प्रशासन सुस्त
राज्य शासन के द्वारा अधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन का लॉकडाउन किया जाना चाहिए. लेकिन खंडवा जिले में कलेक्टर अनय द्विवेदी ने इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया हैं. जबकि जिले में हर दिन अधिक की संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 619 तक पहुंच चुकी है.