खंडवा। जिले में 8 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. दरअसल बीती शाम पीड़िता अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी गांव में रहने वाला एक युवक पीड़िता को बहलाफुसला कर 50 रुपये और चाॅकलेट देने की लालच दिया और अपने साथ गांव के पास बने नाले के पास ले गया, जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसी दौरान पीड़िता की रोने की आवाज सुनकर मैदान में खेल रहे बच्चे नाले के पास पहुंचे और अपनी सूझबूझ से आरोपी के उपर पत्थर बरसाए.
पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पंधाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी राधेश्याम मालविया ने बताया कि आरोपी के कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है.