खंडवा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने गरीबों को वार्षिक 72 हजार रुपए देने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी वादे का सर्मथन किया है. ओंकारेश्वर पहुंचे अरुण यादव ने कहा कि राहुल गांधी देश को जोड़ने की बात करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश को खंड-खंड करने की बात करते हैं.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरुण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को समझ में आ गया है कि अब उनकी सरकार जाने वाली है, इसलिए किसानों के लिए 6 हजार रुपये वाली योजना लेकर आ गए, लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि 6000 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से एक व्यक्ति को 17 रुपये मिलेगा, जबकि अगर उसके परिवार में पांच सदस्य भी हैं, तो प्रति व्यक्ति 3.50 रुपए ही मिलेंगे. अरुण यादव ने बीजेपी की योजना को छलावा बताया है.
अरुण यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस हिसाब से गरीब परिवार को प्रति माह 6000 रुपए मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे गरीबों का विकास होगा. यादव ने कहा कि बीजेपी केवल जनता को गुमराह कर रही है और कुछ नहीं.
बता दें कि अरुण यादव को खंडवा संसदीय सीट से कांग्रेस का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वे यहां लगातार सक्रिय हैं. ओंकारेश्वर पहुंचे अरुण यादव ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनके साथ होली भी खेली.