खंडवा। देशभर में करीब 270 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी इस वायरस के 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. फिलहाल प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा इस वायरस से बचने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में खंडवा जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना वायरस से जंग लड़ने को तैयार दिखाई दे रहा है.
लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं जिले के तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में 31 मार्च तक दर्शन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. खंडवा में महाराष्ट्र से आने वाले वाहनों को भी 31 मार्च तक के लिए रोकने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.बता दें कि कोरोना से संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में पाए गए हैं. राज्य की सीमा से लगे खंडवा जिले में महाराष्ट्र के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. खासकर ओंकारेश्वर में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. जिसके चलते इस वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है.
इसके बचाव के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र बॉर्डर पर ही महाराष्ट्र परिवहन के वाहनों को रोकने के निर्देश दिए हैं.साथ ही आगामी 31 मार्च तक ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की बुकिंग कैंसिल करने की अपील की हैं. कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियां बरतें. जिन लोगों को सर्दी, बुखार और खांसी की शिकायत हो तो वो होम आइसोलेट रहें. बाहर निकलने से बचें. साथ ही मास्क का उपयोग करें और समय-समय पर हाथों को धोते रहें.
वहीं निमाड़ में गणगौर का पर्व शुरू होने को हैं. जिसके लेकर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है, ऐसे में कलेक्टर द्वारा अपील की गई है कि जितना हो सके इस पर्व को शांतिपूर्ण और भीड़ एकत्रित करने से बचा जाए.