ETV Bharat / state

खंडवा कोरोना अपडेट: 69 कोरोना सैंपल रिपोर्ट आईं नेगेटिव, 7 मरीज हुए डिस्चार्ज - खंडवा मेडिकल कॉलेज

खंडवा में आज 69 कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आईं हैं. मेडिकल कॉलेज से प्राप्त 71 सैंपल रिपोर्ट में से 69 नेगेटिव रिपोर्ट आईं, जबकि 2 सैंपल रिजेक्ट हुए. वहीं आज के दिन कोविड केयर सेंटर से 7 मरीज ठीक होकर घर लौट गए.

Khandwa Corona Update
खंडवा कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:38 PM IST

खंडवा। खंडवा मेडिकल कॉलेज से आज कुल 71 कोरोना सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं. इनमें से 69 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. वहीं 2 रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई. वहीं खंडवा जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से 6 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं इंदौर में इलाज करा रहे जिले के मरीज की भी छुट्टी कर दी गई, इस तरह जिले में अब कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 234 हो गई.

7 क्षेत्र डिनोटिफाई हुए

शहर में 7 कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया है. इनमें अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि खंडवा शहर के साथ कंटेनमेंट क्षेत्रों चिड़िया मैदान, जवाहरगंज, शिव मंदिर के पास चिड़िया मैदान, बजरंग चौक स्थित प्रजापति गली सुमेर नगर गणेश तलाई, दीनदयालपुरम और ज्योति नगर को डिनोटिफाई किया गया है. वहीं सिविल लाइन स्थित टैगोर पार्क के सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीज से क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया बनाया गया है.

जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या फिलहाल 274 है. वहीं अब तक 3162 लोगों के सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. जिले में अब तक 3881 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

खंडवा। खंडवा मेडिकल कॉलेज से आज कुल 71 कोरोना सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं. इनमें से 69 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. वहीं 2 रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई. वहीं खंडवा जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से 6 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं इंदौर में इलाज करा रहे जिले के मरीज की भी छुट्टी कर दी गई, इस तरह जिले में अब कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 234 हो गई.

7 क्षेत्र डिनोटिफाई हुए

शहर में 7 कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया है. इनमें अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि खंडवा शहर के साथ कंटेनमेंट क्षेत्रों चिड़िया मैदान, जवाहरगंज, शिव मंदिर के पास चिड़िया मैदान, बजरंग चौक स्थित प्रजापति गली सुमेर नगर गणेश तलाई, दीनदयालपुरम और ज्योति नगर को डिनोटिफाई किया गया है. वहीं सिविल लाइन स्थित टैगोर पार्क के सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीज से क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया बनाया गया है.

जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या फिलहाल 274 है. वहीं अब तक 3162 लोगों के सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. जिले में अब तक 3881 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.