खंडवा। जिले में बुधवार को एक बार फिर कोरोना के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. तीनों मरीज पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित बापू नगर में मिले हैं. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 320 हो गई है. जिनमें से 38 एक्टिव केस हैं. जबकि 263 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
जिले में बुधवार को कुल 132 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, इनमें से 3 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं और 129 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. हालांकि जिले के लिए एक अच्छी बात यह हैं कि यहां सैम्पलिंग की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही हैं. अब तक 6 हजार से अधिक लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. जो प्रदेश के कई जिलों से बेहतर है.