कटनी। कटनी के ग्राम छिंदहा से जिला अस्पताल में प्रसव के लिए ला रही महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद एंबुलेंस स्टाफ ने ही गाड़ी में प्रसव कराया. महिला और नवजात बच्ची दोनों ही स्वस्थ है. लेकिन जिला अस्पताल में भर्ती होते ही महिला और नवजात अचानक गायब हो गए. लेकिन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने कुछ ही देर में पकड़ लिया.
108 कर्मचारी सुमग्गु चौधरी ने बताया कि एंबुलेंस से प्रसूता को जिला अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच प्रसव वेदना अधिक हो गई, जिसके बाद एंबुलेंस स्टाफ ने प्रसूता के परिजन से चर्चा की और उनकी सहमति लेकर गाड़ी में ही प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. प्रसव के बाद मां और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन उस वक्त जिला अस्पताल में सनसनी फैल गई जब महिला और परिजन हॉस्पिटल से गायब हो गए. हालांकि कुछ ही देर में हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने उन्हें रास्ते से पकड़ लाया. वहीं जब भागने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उनके पुराने दुश्मन इसी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, कहीं वह लोग हमें मार ना डालें इस डर से वे अस्पताल से भाग रहे थे. बहरहाल जिला चिकित्सालय स्टाफ ने उनसे लिखित में बयान लेकर उन्हें रेफर कर दिया है.