कटनी। बिलहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के तहत आयोजित नसबंदी शिविर में गंभीर लापरवाही सामने आई है. जहां ऑपरेशन के दौरान इंजेक्शन लगते ही एक महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने कार्रवाई की मांग की. मृतक महिला के पति शिव कुमार चौरसिया ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. शिव कुमार चौरसिया का कहना है कि दोपहर में नर्सिंग स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मचारियों से उन्होंने पूछा था कि ऑपरेशन में कोई दिक्कत तो नहीं होगी. जांच रिपोर्ट सही है. तो टीम ने कहा था कि सही है ऑपरेशन में कोई दिक्कत नहीं होगी, जबकि इंजेक्शन लगते ही पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला सहित पांच अन्य महिलाओं की भी इंजेक्शन लगने से तबीयत बिगड़ी है. जिनका उपचार जारी है.
डॉक्टरों का मुंह काला करने की दी चेतावनी
जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने बताया कि अगर पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो परिजनों के साथ हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टरों का काला मुंह किया जाएगा. साथ ही बिलहरी पुलिस चौकी में अगर मामला दर्ज नहीं किया गया तो चौकी का भी घेराव किया जाएगा.
पांच और महिलाओं को इंजेक्शन के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार बिलहरी स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. ऑपरेशन से पहले महिला को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया. इस दौरान महिला की बेहोश हो गई. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का आरोप है कि चुपचाप तरीके से महिला को जिला अस्पताल भेज दिया गया. हैरानी की बात तो यह है कि सुबह 9.00 बजे से महिलाओं को ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था. लेकिन ऑपरेशन देर शाम शुरू किया गया. शाम 6.30 बजे महिला को इंजेक्शन लगाया गया. इंजेक्शन लगने के बाद से ही तबीयत बिगड़ी और रात 8.30 बजे महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी और बीएमओ ने साधी चुप्पी
इस घटना के बाद से पूरा स्वास्थ्य महकमा बेपरवाह बना हुआ है. मामलों को लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप मुड़िया से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया और ना ही बिलहरी बीएमओ वर्षा बत्रा व एएनएम द्वारा कोई जानकारी दी गई. सभी गलती को छुपाने में जुटे रहे । वही इस घटना के बाद से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाने वाली मॉनिटरिंग पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
बिलहरी चौकी प्रभारी श्रीपिल्लई ने बताया कि परिवार नियोजन शिविर में गई महिला की मौत के बाद परिजन चौकी शिकायत लेकर आए थे. जिस पर जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.