कटनी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन भी सख्ती दिखा रहा है. एसएसटी टीम और पुलिस बल जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है.
बड़वारा क्षेत्र के विलायतकला चैकपोस्ट पर देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम और थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग 5.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. सफारी गाड़ी में सवार सुरेश चंद सोनी के पास से 2 किलो 654 ग्राम चांदी और 152 ग्राम सोने के गहने जब्त किए गए हैं.
आरोपी के पास से जेवरात से सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते पुलिस ने वाहन सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.