ETV Bharat / state

अनोखा है जानवरों के प्रति इस लड़की का प्रेम, जानिए पूरी कहानी - अमिता श्रीवास

कटनी में रहनी वाली अमिता श्रीवास को जानवरों से इतना प्रेम है कि वह तन-मन-धन से जानवरों की सेवा में लगी रहती है. वे पिछले तीन सालों से लगातार आवारा मवेशियों की देखरेख करती है.

अमिता श्रीवास
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 2:50 PM IST

कटनी। अक्सर सुनने को मिलता है कि प्यार में इंसान किसी भी हद तक गुजर जाता है. लेकिन ये कम ही सुनने को मिलता है कि किसी को जानवरों से इतना प्यार हो जाए कि उनके लिए वह अपना तन-मन-धन सब कुर्बान कर दे. ऐसी ही एक लड़की के बारे में हम आपको बताएंगे जिसके बारे में सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन यह सच है कि जिस उम्र में लड़के-लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार होता है उस उम्र में कटनी जिले की रहने वाली अमिता को जानवरों से एक अलग ही प्रेम है.

अमिता श्रीवास का जानवरों के प्रति प्रेम

अमिता को जानवरों की सेवा करने का ऐसा नशा सवार है कि वह पिछले तीन साल से लगातार इस काम में जुटी है. अमिता श्रीवास तीन साल पहले जब कॉलेज से लौट रही थी, तभी रास्ते में एक घायल मवेशी को देखकर उनके मन में विचार आया कि उनकी सेवा करने वाला कोई नहीं है. अगर वह चाहे तो इन जानवरों के लिए कुछ ना कुछ जरूर कर सकती है. इसके बाद उसने सहेलियों की मदद से जानवरों की सेवा करने का बीड़ा उठाया और फिर एक संकल्प के साथ जुट गई.

अब कटनी के शहरी क्षेत्र में जितने भी मवेशी घायल होते हैं, उनकी सेवा अमिता के जिम्मे ही है. खास बात यह है कि जितना अमिता इन मवेशियों से प्यार करती है, उतना ही ये मवेशी अमिता से. ऐसा नहीं है कि सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु ही अमिता के चहेते हैं. अमिता ने अपने घर में एक कछुआ, गाय के साथ-साथ और भी कई जानवर पाल रखे हैं. वह भी अमिता को उतना ही प्यार करते हैं. कभी-कभी तो ये जानवर अमिता के बराबर में सो जाते हैं और अमिता के साथ उसी की थाली में खाना भी खा लेते हैं.

महज सिलाई कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर से होने वाली कमाई से अमिता अपना घर चलाती है और इन्हीं पैसों में से जो आमदनी बचती है, उसे इन मवेशियों की सेवा में खर्च कर देती है. अमिता एमकॉम पास है लेकिन उसकी दिलचस्पी गौ सेवा करने में है. लिहाजा वह इन्हीं के विषय में डिप्लोमा करने की सोच रही है.

अमिता का जानवरों के प्रति लगाव और उसका सेवा भाव देखकर शहर के और लोग भी जानवरों की रक्षा और सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. अमिता के ऐसे जज्बे को ईटीवी भारत सलाम करता है.

कटनी। अक्सर सुनने को मिलता है कि प्यार में इंसान किसी भी हद तक गुजर जाता है. लेकिन ये कम ही सुनने को मिलता है कि किसी को जानवरों से इतना प्यार हो जाए कि उनके लिए वह अपना तन-मन-धन सब कुर्बान कर दे. ऐसी ही एक लड़की के बारे में हम आपको बताएंगे जिसके बारे में सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन यह सच है कि जिस उम्र में लड़के-लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार होता है उस उम्र में कटनी जिले की रहने वाली अमिता को जानवरों से एक अलग ही प्रेम है.

अमिता श्रीवास का जानवरों के प्रति प्रेम

अमिता को जानवरों की सेवा करने का ऐसा नशा सवार है कि वह पिछले तीन साल से लगातार इस काम में जुटी है. अमिता श्रीवास तीन साल पहले जब कॉलेज से लौट रही थी, तभी रास्ते में एक घायल मवेशी को देखकर उनके मन में विचार आया कि उनकी सेवा करने वाला कोई नहीं है. अगर वह चाहे तो इन जानवरों के लिए कुछ ना कुछ जरूर कर सकती है. इसके बाद उसने सहेलियों की मदद से जानवरों की सेवा करने का बीड़ा उठाया और फिर एक संकल्प के साथ जुट गई.

अब कटनी के शहरी क्षेत्र में जितने भी मवेशी घायल होते हैं, उनकी सेवा अमिता के जिम्मे ही है. खास बात यह है कि जितना अमिता इन मवेशियों से प्यार करती है, उतना ही ये मवेशी अमिता से. ऐसा नहीं है कि सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु ही अमिता के चहेते हैं. अमिता ने अपने घर में एक कछुआ, गाय के साथ-साथ और भी कई जानवर पाल रखे हैं. वह भी अमिता को उतना ही प्यार करते हैं. कभी-कभी तो ये जानवर अमिता के बराबर में सो जाते हैं और अमिता के साथ उसी की थाली में खाना भी खा लेते हैं.

महज सिलाई कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर से होने वाली कमाई से अमिता अपना घर चलाती है और इन्हीं पैसों में से जो आमदनी बचती है, उसे इन मवेशियों की सेवा में खर्च कर देती है. अमिता एमकॉम पास है लेकिन उसकी दिलचस्पी गौ सेवा करने में है. लिहाजा वह इन्हीं के विषय में डिप्लोमा करने की सोच रही है.

अमिता का जानवरों के प्रति लगाव और उसका सेवा भाव देखकर शहर के और लोग भी जानवरों की रक्षा और सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. अमिता के ऐसे जज्बे को ईटीवी भारत सलाम करता है.

Intro:कटनी । आदमी को किसी से प्यार हो जाए तो वह किसी भी हद तक गुजर जाता है । ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है । लेकिन ऐसा कभी कबार सुनने को मिलता है कि किसी आदमी को जानवरों से इतना प्यार हो जाए कि उनके लिए वह अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दे। सुनकर आश्चर्य लगेगा लेकिन यह सच है । चलिए हम आपको ले चलते हैं कटनी जिले में जहां एक लड़की को जिस उम्र में इश्क का बुखार चढ़ता है ,उस उम्र में उसे जानवरों की सेवा करने का नशा सवार हो गया है । खास बात यह है कि नशा पिछले 3 साल से लगातार बरकरार है । बीच चौराहों पर स्थानीय लोगों की मदद से इस घायल मवेशी की मरहम पट्टी कर उसे ठीक करने की कवायद में जुटी यह लड़की अमिता श्रीवास है । तकरीबन 3 साल पहले जब कॉलेज से लौट रही थी उस दरमियान रास्ते में एक घायल मवेशी को देखकर उनके मन में विचार आया कि उनकी सेवा करने वाला कोई नहीं है । लिहाजा अगर वह चाहे तो कुछ ना कुछ जरूर कर सकती हैं । उसने सहेलियों की मदद से सेवा करने का बीड़ा उठाया और फिर एक संकल्प के साथ जुट गए । और आज के वक्त में शहरी क्षेत्र में जितने भी घायल मावेशी हैं उनकी सेवा अमिता के जिम्मे में ही हैं । खास बात यह है कि जितना अमिता इन मबेसियों से प्यार करती हैं ।उतना ही मवेसी ।




Body:वीओ - ऐसा नहीं कि सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु ही अमिता के चहेते हैं । अमित अपने घर में एक कछुआ पाल रखा है घर में गाय रखी हुई है । और भी कई जानवर है जो घर में पले हुए हैं । वह भी अमिता को उतना ही प्यार करते हैं । कभी कबार तो यह जानवर अमिता के बराबर से सो जाते हैं । और अमिता के साथ उसी की थाली में खाना भी खा लेते हैं । महज सिलाई कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर के जिम्मे अमिता अपना घर चलाती हैं । और इन्हीं पैसों में से जो आमदनी बचती है, उसे इन मवेशियों की सेवा में खर्च कर देती हैं । अमिता तो एमकॉम पास है । लेकिन उसकी दिलचस्पी गौ सेवा करने में है । लिहाजा वह इन्ही के विषय मे डिक्लोमा करने की सोच रही हैं । मौजूदा हालात में गौ सेवा संघ की अध्यक्ष भी बना दिया गया है। लेकिन इससे ज्यादा अपने काम को देती हैं ।




Conclusion:फाईनल - जाहिर तौर पर पूरे मध्यप्रदेश में अमिता पहले लड़की है जिसे मवेशियों से इतना प्यार है कि वह अपना घर परिवार भी दरकिनार कर इनकी सेवा में जुटी रहती हैं । अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं मवेशियों की सेवा में लगा देती हैं । ऐसे जज्बे को सलाम करना चाहिए क्योंकि बेजुबान जानवरों की सेवा व परवाह करने वाला नहीं मिलेगा ।

बाईट - अमिता श्रीवास

कुछ फुटेज और फ़ोटो रैप से भेजा हु सर् प्लीज चेक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.