कटनी। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद एहतियात बरता जा रहा है. इसके तहत जिले में दो दिन का टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है. इस दौरान अतिआवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी.
बताया जा रहा है कि कैमोर निवासी राजकुमार पांडे स्वास्थ विभाग भोपाल में कार्यरत हैं. वो अपने साथ भोपाल में रह रहे माता-पिता को 2 अप्रैल को कैमोर छोड़कर गए हैं. 5 अप्रैल को भोपाल में पांडे की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद भोपाल से अभी हाल में आए हुए, उनके माता-पिता और अन्य परिजनों का एहतियात स्क्रीनिंग और परीक्षण आरआर टीम द्वारा किया गया है. कैमोर में 12 लोगों के सैंपल भी लिए गए, जिसे जांच के लिए जबलपुर भेजा गया है. जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है.
इस मामले में कलेक्टर और सीएमएचओ के बयानों में भिन्नता होने से लोग भ्रमित हो रहे हैं. कलेक्टर ने 12 लोगों के सैम्पल की बात कही तो सीएमएचओ 6 लोगों के सैम्पल लेने की बात कह रहे है.