कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सुबह एक ट्रक पर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दो किलोमीटर दूूर से उसकी लपटें दिखाई दे रही थी. आग लगने की सूचना पर करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था. ट्रक में प्लास्टिक के कैरिट और 1 लाख 30 हजार रुपए नकद रखे हुए थे. जो जलकर खाक हो चुके हैं.
- ट्रक जलकर हुआ खाक
जानकारी के अनुसार ट्रक गाजीपुर उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद नासिक की ओर जा रहा था, इसी दौरान स्लीमनाबाद और भेड़ा बायपास के पास बने पुल पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकरा गया. जिसके कारण ट्रक का डीजल टैंक फट गया और पुल की रैलिंग और ट्रक की रगड़ से जो चिंगारी निकल रही थी, उसकी वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद ड्रायवर और क्लीनर जान बचाकर ट्रक से कूदकर भागे. आग लगने की सूचना डायल 100 को दी गई. जिसके बाद मौके पर स्लीमनाबाद थाने के टीआई अजय सिंह पुलिस बल के पास पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए गए. लगभग साढ़े पांच बजे फायर ब्रिगेड टीम वहां पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया गया. साढ़े 6 बजे ट्रक में लगी आग को पूरी तरह से बुझाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.
रेत के खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, कारण अज्ञात
- सामान और पैसे जलकर खाक
ट्रक में सवार चालक मालिक ओम प्रकाश यादव और क्लीनर अब्बास उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. ओम प्रकाश यादव ने बताया कि ट्रक में अंगूर रखने वाले प्लास्टिक के कैरिट लोड थे. ट्रक गाजीपुर उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद नासिक की ओर जा रह था. प्लास्टिक के कैरिट के अलावा ट्रक में 1 लाख 30 हजार रुपए नकद, कपड़े और मोबाइल भी रखे हुए थे. आग से सबकुछ जलकर खाक हो गया है. बायपास में ट्रक में आग लगने के बाद एनएचआई द्वारा मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया, ताकि दूसरे वाहन हादसे का शिकर नहीं हो. करीब तीन घंटे तक मार्ग डायवर्ट रहा और आवागमन आंशिक रुप से प्रभावित रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.