कटनी । ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों ने आज 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस पत्र में 4 सूत्रीय मांगों का जिक्र कर 3 दिन के लिए हड़ताल पर जाने की घोषणा की गई है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर आज सांकेतिक आवेदन पर अगर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा.
एसोसिएशन ने तय किया है कि 10 से 12 अगस्त तक प्रदेश में कमर्शियल वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि बॉर्डर में लगे चेकपोस्ट बंद किए जाएं. डीजल पर वैट कम करने सहित रोड टैक्स में छूट दी जाए. ट्रक चालकों को कोविड-19 बीमा में शामिल करने की मांग भी की गई है. एसोसिएशन के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो आगामी रणनीति के मुताबिक जल्द ही अनिश्चितकालीन देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.