कटनी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राघवेंद्र भार्गव, झिंझरी चौकी प्रभारी प्रीति पांडेय, सूबेदार अंजू लकड़ा और स्टाफ ने कलेक्ट्रेट से झिंझरी तक सड़क पर बैठे बेसहारा 60-65 मवेशियों के सींगों पर रेडियम की पट्टी लगाई.
यातयात थाना प्रभारी ने बताया कि बारिश के मौसम में पशु सड़क पर आकर बैठ जाते हैं. जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है, रात के अंधेरे में वाहन चालकों को मवेशी नहीं दिखाई देते हैं, जिसके चलते मवेशी हादसों का शिकार हो जाते हैं. जिसे देखते हुए मवेशियों की सींग पर रेडियम लगाया जा रहा है, ताकि अंधेरे में वाहन चालकों को मवेशी दिख जाएं.
उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को समझाइश भी दी. यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव ने बताया कि मवेशियों के सींग पर रेडियम पट्टी लगाने और अन्य प्रयासों से हादसों में कमी आई है.