कटनी। बड़वारा में बरही के जाजागाड़ में अवैध रेत उत्खनन करने के लिए नदी में पार रहा ट्रैक्टर और हाईवा अचानक नदी के बहाव में बह गया, जिसमें सवार चालक को ग्रामीणों ने बचा लिया.
कटनी के बरही क्षेत्र की सभी नदियों के घाट पर अवैध रेत उत्खनन तेजी से चल रहा है. रेत उत्खनन के लिए जाजागड की नदी में एक ट्रैक्टर उतारा था. तभी नदी में जल स्तर बढ़ गया और पानी के बहाव के चलते ट्रैक्टर नदी में बह गया. वहीं पानी के तेज बहाव के चलते, पास में खड़ा हाईवा भी पानी के बहाव में बह गया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को बचा लिया.
कटनी के विजयराघवगढ़ और बाहरी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है और नदियों का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले 2 घटनाएं हो चुकी हैं.