ETV Bharat / state

कटनी स्टेशन पर ट्रेन की बोगी से धुआं उठने पर मचा हड़कंप, जाने फिर क्या हुआ - ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से मचा हड़कंप

हावड़ा से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी में अचानक धुआं उठने से कटनी रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. धुआं निकलता देख यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. इस कारण वह बोगी से उतरकर बाहर भागने लगे. इसके बाद स्टेशन मास्टर को सूचना मिली तो उन्होंने अपने कर्मचारियों से उसे दिखवाया तो शार्ट सर्किट होने की जानकारी मिली. उसे ठीक कराकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. (smoke rose from train bogie at katni station)

smoke rose from train bogie at katni station
कटनी स्टेशन पर ट्रेन की बोगी से धुआं उठने पर मचा हड़कंप
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 12:34 PM IST

कटनी। हावड़ा से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में मंगलवार की शाम को अचानक धुआं उठने लगा. जिसके चलते यात्री दहशत में आ गए और कटनी में ट्रेन का कोच खाली कराते हुए सुधार कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मुख्य स्टेशन पर 7 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन संख्या 12321 जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची. उसके एक कोच से धुआं उठने लगा. जिसकी सूचना स्टॉफ ने स्टेशन प्रबंधक को दी. (There was a stir when smoke rose from train bogie at katni)

कटनी स्टेशन पर ट्रेन की बोगी से धुआं उठने पर मचा हड़कंप

MP: उज्जैन में रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी जलकर खाक, आग के कारणों की हो रही जांच

कोच के अंदर तार में हो गया शार्ट सर्किटः बताया जा रहा है कि कोच अंदर तार में शार्ट सर्किट के चलते धुआं उठने लगा था. जिसकी सूचना स्टाफ ने स्टेशन प्रबंधक को दी.इस बीच कोच में हड़कंप मच गया और धुआं भरने से यात्री उतरकर नीचे भागने लगे. रेलवे के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. शार्ट सर्किट का सुधार कार्य कराया गया और उसके बाद ट्रेन काे रवाना किया गया. स्टेशन प्रबंधक वीके शर्मा ने बताया कि ट्रेन के साथ एक स्टाफ को भेजा गया है और जबलपुर में कोच की दोबारा जांच कराई जाएगी. (short circuit happened in wire inside coach)

कटनी। हावड़ा से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में मंगलवार की शाम को अचानक धुआं उठने लगा. जिसके चलते यात्री दहशत में आ गए और कटनी में ट्रेन का कोच खाली कराते हुए सुधार कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मुख्य स्टेशन पर 7 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन संख्या 12321 जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची. उसके एक कोच से धुआं उठने लगा. जिसकी सूचना स्टॉफ ने स्टेशन प्रबंधक को दी. (There was a stir when smoke rose from train bogie at katni)

कटनी स्टेशन पर ट्रेन की बोगी से धुआं उठने पर मचा हड़कंप

MP: उज्जैन में रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी जलकर खाक, आग के कारणों की हो रही जांच

कोच के अंदर तार में हो गया शार्ट सर्किटः बताया जा रहा है कि कोच अंदर तार में शार्ट सर्किट के चलते धुआं उठने लगा था. जिसकी सूचना स्टाफ ने स्टेशन प्रबंधक को दी.इस बीच कोच में हड़कंप मच गया और धुआं भरने से यात्री उतरकर नीचे भागने लगे. रेलवे के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. शार्ट सर्किट का सुधार कार्य कराया गया और उसके बाद ट्रेन काे रवाना किया गया. स्टेशन प्रबंधक वीके शर्मा ने बताया कि ट्रेन के साथ एक स्टाफ को भेजा गया है और जबलपुर में कोच की दोबारा जांच कराई जाएगी. (short circuit happened in wire inside coach)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.