कटनी। वन विभाग की नर्सरी में जबलपुर से आए एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटनी जिला अस्पताल भेज दिया गया. कर्मचारी की मौत की खबर जबलपुर में उसके विभाग में भी दे दी गई है.
पुलिस के मुताबिक भगवान दास जबलपुर में वन विभाग में वन पाल के पद पर पदस्थ था. जो कटनी के पहरूआ स्थित नर्सरी में बीज कलेक्शन करने गया हुआ था. इस दौरान पहरूआ बीट में कार्यालय के अंदर बीज का निरीक्षण कर रहे थे. तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई.
जिसके बाद चौकीदार उसे अस्पताल ले जाने के लिए अपनी साइकल लेने गया. जब वह लौटा तब तक कर्मचारी की मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी चौकीदार ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है. मामले की सूचना कुठला थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है. साथ ही ड्यूटी में तैनात वन कर्मी की मौत की खबर उसके विभाग को भेज दी गई है.