कटनी। प्रदेश में टैक्स जनता की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाया जाता है. हर प्रदेश की अपनी-अपनी स्थिति होती है, उसी हिसाब से टैक्स लगाया जाता है. कई मामलों में सरकार को कड़े निर्णय लेने पड़ते हैं. यह बात पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स कम करने के प्रश्न पर जिले के प्रभारी व प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कही.
जिला प्रभारी बनने के बाद पहली बार कटनी पहुंचे देवड़ा
प्रभारी बनने के बाद प्रथम प्रवास में कटनी पहुंचे मंत्री देवड़ा ने कहा कि यह उनका प्रथम दौरा है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वे जिले के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और अधिकारी कर्मचारियों के साथ औपचारिक बैठक व स्थिति को जानने पहुंचे हैं. बढ़ती महंगाई के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि करोना काल में प्रदेश ही नहीं पूरा देश व विश्व आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है. अब धीरे-धीरे स्थिति पटरी पर आ रही है और जल्द ही इसमें सुधार होगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री की मौजूदगी में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक, मंत्री देवड़ा ने दिए ये अहम सुझाव
नगर निगम के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी की तैयारी पूरी है. आने वाले समय में उनकी पार्टी मजबूती के साथ जीतकर आएगी. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री व बिजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, जिला अध्यक्ष राम रतन पायल, विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.