कटनी। शहर के नालों और नालियों की सफाई और वार्डों में पानी न पहुंचने से नाराज समाजसेवी आज कटनी नदी के गाटर घाट पर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह कर रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों समाजसेवियों ने नगर निगम आयुक्त को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर चेतावनी ही थी, कि अगर 3 दिनों के अंदर पांचों मांगों को पूरी नहीं किए तो अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह करेंगे.
⦁ मांगों की सुनवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह कर रहे हैं समाजसेवी.
⦁ मानसून आने से पहले नालों की सफाई किए जाने की कर रहे हैं मांग
⦁ पेयजल की समस्या से जूझ रहे वार्डों में पानी पहुंचाने की मांग
⦁ कोई भी प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवियों से मिलने नहीं पहुंचा है.
⦁ मांगे पूरी नहीं होने तक सत्याग्रह करने पर अड़े समाजसेवी