कटनी। जिले के घिटखिरवा की जुहिला बाई नदी के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ऑटो में बैठी 7 महिलाएं बेहोश हो गईं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इस दौरान उनके पास रखे लोन के 10-10 हजार रुपए भी गायब हो गए हैं.
घायल महिलाओं ने बताया कि वो सभी समूह में काम करती हैं और HDFC बैंक से 10-10 हजार लोन लेकर ऑटो में सवार होकर दीठवारा जा रहीं थीं. ये ऑटो बीच रास्ते में ख़राब हो गया, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक ऑटो चालक ने उन्हें 20-20 रुपए में दीठवारा ग्राम छोड़ने को कहा. जिसके चलते वे दूसरे ऑटो में सवार हो गईं. तभी घिटखिरवा ग्राम के नदी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और सभी बिहोश हो गईं.
ऐसे में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने महिलाओं के परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से महिलाओं को जिला अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन जैसे ही सातों महिलाओं को होश आया तो उनके पास रखे लोन के 10-10 हज़ार रुपए गायब थे.