ETV Bharat / state

ऑटो पलटने से 7 महिलाएं हुईं बेहोश, उनके पास रखे पैसे भी गायब, बैंक से 10-10 हजार का लोन लेकर लौट रही थी समूह की महिलाएं - katni news

कटनी के जुहिला बाई के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ऑटो में बैठी 7 महिलाएं बेहोश हो गईं. इस दौरान उनके पास रखे लोन के 10-10 हजार रुपए भी गायब हो गए हैं. फिलहाल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

women injured by auto reversal
ऑटो पलटने से सात महिलाएं घायल
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 10:25 PM IST

कटनी। जिले के घिटखिरवा की जुहिला बाई नदी के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ऑटो में बैठी 7 महिलाएं बेहोश हो गईं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इस दौरान उनके पास रखे लोन के 10-10 हजार रुपए भी गायब हो गए हैं.

लोन लेकर लौट रही थी समूह की महिलाएं

घायल महिलाओं ने बताया कि वो सभी समूह में काम करती हैं और HDFC बैंक से 10-10 हजार लोन लेकर ऑटो में सवार होकर दीठवारा जा रहीं थीं. ये ऑटो बीच रास्ते में ख़राब हो गया, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक ऑटो चालक ने उन्हें 20-20 रुपए में दीठवारा ग्राम छोड़ने को कहा. जिसके चलते वे दूसरे ऑटो में सवार हो गईं. तभी घिटखिरवा ग्राम के नदी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और सभी बिहोश हो गईं.

ऐसे में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने महिलाओं के परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से महिलाओं को जिला अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन जैसे ही सातों महिलाओं को होश आया तो उनके पास रखे लोन के 10-10 हज़ार रुपए गायब थे.

कटनी। जिले के घिटखिरवा की जुहिला बाई नदी के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ऑटो में बैठी 7 महिलाएं बेहोश हो गईं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इस दौरान उनके पास रखे लोन के 10-10 हजार रुपए भी गायब हो गए हैं.

लोन लेकर लौट रही थी समूह की महिलाएं

घायल महिलाओं ने बताया कि वो सभी समूह में काम करती हैं और HDFC बैंक से 10-10 हजार लोन लेकर ऑटो में सवार होकर दीठवारा जा रहीं थीं. ये ऑटो बीच रास्ते में ख़राब हो गया, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक ऑटो चालक ने उन्हें 20-20 रुपए में दीठवारा ग्राम छोड़ने को कहा. जिसके चलते वे दूसरे ऑटो में सवार हो गईं. तभी घिटखिरवा ग्राम के नदी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और सभी बिहोश हो गईं.

ऐसे में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने महिलाओं के परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से महिलाओं को जिला अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन जैसे ही सातों महिलाओं को होश आया तो उनके पास रखे लोन के 10-10 हज़ार रुपए गायब थे.

Last Updated : Sep 24, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.