कटनी। जिले के बड़वारा में लगभग दो हजार किसानों को मिलने वाला नहर का पानी रेलवे ठेकेदारों द्वारा रोक लिया गया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल इन दिनों कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग में तीसरी लाइन का कार्य प्रगति में है. जिसमें स्टेशन के रेलवे फाटक के किनारे से किसानों के लिए नहर निकली हुई है, जिससे लगभग दो हजार किसान अपने खेतों में पानी खींचने का काम करते हैं. लेकिन उस नहर को रेलवे के ठेकेदारों के द्वारा बंद कर दिया गया है.
इस नहर के बंद होने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है अगर समय पर नहर चालू नहीं की गई तो हजारों किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है. वहीं कांग्रेस नेता सुनील सिंह बघेल ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश में किसानों की हालत जमीनी स्तर पर कुछ इस प्रकार से है लेकिन हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भाजपा को किसान हितैषी सरकार बता रहे हैं, अगर जल्द से जल्द किसानों को पानी नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.'
वहीं अगर देखा जाए तो अन्नदाताओं के पास इस प्रकार की ढेर सारी समस्याएं होती हैं जो किसानों को टूटने में मजबूर करती है फिलहाल इस पूरे मामले में रेलवे ठेकेदार ने बताया कि रेलवे लाइन का काम पूरा होते ही वापस किसानों को पानी दिया जाएगा.