कटनी। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने और सुविधाओं को देखते हुए समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों को लगातार परेशानी हो रही है. ऐसी ही स्थिति जिले में भी देखने को मिल रही है. यहां पर वेयर हाउस में बनाए गए समर्थन मूल्य में किसानों की सुविधा का ध्यान रखें बगैर अधिकारियों ने केंद्र बना दिए हैं. अब पिछले 3 दिनों से बदले मौसम की वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- किसानों को हो रही परेशानी
बाईपास के पास स्थित अनवारा क्षेत्र अंतर्गत कुछ गांवों के लिए एसएस वेयर हाउस में खरीदी केंद्र क्रमांक-02 बनाया गया है, जिसमें प्लेटफॉर्म की व्यवस्था नहीं होने से बारिश होते ही पूरा परिसर कीचड़ में तब्दील हो गया है. ऐसे में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- बोरियां हो सकती हैं गिली
किसान कृष्ण दत्त तिवारी ने इस समस्या को लेकर बताया कि, मौसम खराब होने के चलते बोरियां गिली हो सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ खरीदी भी नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति पीर बाबा के पास बनाए गए धान खरीदी केंद्र की भी हैं, जिसे कृष्णा वेयर हाउस में बनाया गया है.
एसएस वेयर हाउस के संचालक का कहना है कि, उन्होंने खाद विभाग के अधिकारियों सहित वेयर हाउस के मालिक को भी जानकारी दी है, जिसके बाद परिसर में मिट्टी डालना प्रारंभ कर दिया गया है. हालांकि, शासन के नियमानुसार वेयर हाउस प्रांगण में सीमेंटीकरण होना चाहिए, ताकि अनाज किसी भी तरह से गिला न हो सके.