ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित डॉक्टर कर रहा था मरीजों का इलाज, प्रशासन ने अस्पताल को किया सील

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:03 AM IST

कटनी जिले में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लोगों का इलाज कर रहा था. शिकायत के बाद अस्पताल को प्रशासन की टीम ने सील किया.

positive Doctor treating people
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लोगों का इलाज कर रहा डॉक्टर

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती में स्थित एक अस्पताल की कुछ समय से प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद 20 अप्रैल को तहसीलदार रविंद्र पटेल ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और उनकी फैमिली को क्वारंटाइन कराकर अस्पताल को सील कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर अस्पताल को पीछे से खोलकर लोगों का इलाज कर रहे थे.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लोगों का इलाज कर रहा डॉक्टर

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कर रहे इलाज

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कटनी में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में जिले के कलेक्टर ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पताल कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल तहत ही खोली जाए और गाइडलाइन के तहत ही मरीजों का इलाज किया जाए. कलेक्टर के निर्देश के बाद भी डॉक्टर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर मरीजों का इलाज कर रहे थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर खुद भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके बाद भी वह लोगों का इलाज करने में जुटे हुए थे.

2020 में भी अस्पताल को सील किया गया था

कटनी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 2020 में भी जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब भी डॉक्टर पीछे से अस्पताल खोलकर कोरोना प्रोटोकॉल के विपरीत काम कर रहे थे. उस समय भी उनके अस्पताल को सील कर दिया गया था. इस बार भी उन्होंने यही काम किया. ऐसे में उनके अस्पताल को इस बार भी प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके बाद भी डॉक्टर लापरवाही बरत लोगों का इलाज कर रहे थे और कोरोना संक्रमण फैला रहे थे.

डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

जिला कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने बताया कि इस बात की जानकारी मिली थी कि डॉक्टर अस्पताल सील होने के बाद भी लोगों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में जब अस्पताल का निरीक्षण किया गया, तो यह बात सच साबित हुई. फिलहाल, डॉक्टर के अस्पताल को फिर से सील कर मामला दर्ज कर लिया गया है.

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती में स्थित एक अस्पताल की कुछ समय से प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद 20 अप्रैल को तहसीलदार रविंद्र पटेल ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और उनकी फैमिली को क्वारंटाइन कराकर अस्पताल को सील कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर अस्पताल को पीछे से खोलकर लोगों का इलाज कर रहे थे.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लोगों का इलाज कर रहा डॉक्टर

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कर रहे इलाज

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कटनी में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में जिले के कलेक्टर ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पताल कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल तहत ही खोली जाए और गाइडलाइन के तहत ही मरीजों का इलाज किया जाए. कलेक्टर के निर्देश के बाद भी डॉक्टर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर मरीजों का इलाज कर रहे थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर खुद भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके बाद भी वह लोगों का इलाज करने में जुटे हुए थे.

2020 में भी अस्पताल को सील किया गया था

कटनी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 2020 में भी जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब भी डॉक्टर पीछे से अस्पताल खोलकर कोरोना प्रोटोकॉल के विपरीत काम कर रहे थे. उस समय भी उनके अस्पताल को सील कर दिया गया था. इस बार भी उन्होंने यही काम किया. ऐसे में उनके अस्पताल को इस बार भी प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके बाद भी डॉक्टर लापरवाही बरत लोगों का इलाज कर रहे थे और कोरोना संक्रमण फैला रहे थे.

डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

जिला कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने बताया कि इस बात की जानकारी मिली थी कि डॉक्टर अस्पताल सील होने के बाद भी लोगों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में जब अस्पताल का निरीक्षण किया गया, तो यह बात सच साबित हुई. फिलहाल, डॉक्टर के अस्पताल को फिर से सील कर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.