कटनी। जिले के बड़वारा में लॉकडाउन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और लॉकडाउन का पालन करने के लिए धरती मां की कसम दिलाई और साथ ही उठक-बैठक भी लगवाई.
जिसके बाद बड़वारा पुलिस ने ग्रमीण इलाके में जाकर जिला प्रशासन की दी हुई गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे व्यापारियों की दुकान बंद कराई और साथ ही लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.