कटनी। जिले में रेत का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग बड़ी संख्या में खनिज कार्यालय पहुंचे और लगातार दो घंटे तक खनिज अधिकारी से गहन चर्चा करते रहे. कुछ दिनों पहले रेत वाहनों पर की गई कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग नाराज चल रहे हैं.
खनिज विभाग की कार्रवाई से नाराज ट्रांसपोर्ट यूनियन, अधिकारी से मिल की शिकायत - transport Union
विगत दिनों खनिज विभाग की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग बड़ी संख्या में खनिज कार्यालय पहुंचे. जहां लगातार दो घंटे तक उन्होंने खनिज अधिकारी से चर्चा की.
खनिज विभाग की कार्रवाई
कटनी। जिले में रेत का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग बड़ी संख्या में खनिज कार्यालय पहुंचे और लगातार दो घंटे तक खनिज अधिकारी से गहन चर्चा करते रहे. कुछ दिनों पहले रेत वाहनों पर की गई कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग नाराज चल रहे हैं.
Intro:कटनी। जिले में रेत का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग बड़ी संख्या में खनिज कार्यालय पहुंचे और लगातार दो घंटे तक खनिज अधिकारी से गहन चर्चा की है । लेकिन चर्चा में उन्हें निराशा हाथ लगी । विगत दिनों खनिज विभाग के दल द्वारा रेत से लोड वाहनों पर की गई कार्यवाही से नाराज थे ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग ।
Body:वीओ - यूनियन के सदस्यों द्वारा बताया गया कि रेत परिवहन के समय वाहनों में जितने भी घन मीटर की डीपी काटी जाती है वेद मात्रा में थोड़ी अधिक पाई जाती है जिसकी मां आदि के लिए कोई जिम्मेदार नहीं होता वाहन चालकों को इतना अनुभव नहीं होता कि वह रेत लोड माल की माप आदि कर सके जैसे कि वह घटा रेत खदान में हुआ है इसमें कली सीहोर और पंकज मिश्रा के दो रेप से लोड वाहन को खनिज विभाग द्वारा पकड़ा गया है जिसमें 10 घन मीटर वाहन की टीपी थी खनिज परिवहन के दौरान साढे 10 मीटर पाई गई , लेकिन खनिज विभाग द्वारा दोनों वाहनों की जब्ती बना ली गई। इस कार्यवाही से यूनियन के लोगों में रोष व्याप्त है , उन्होंने मांग किया है कि अगर कार्यवाही करना है तो खदान संचालक पर करिए वाहन मालिकों पर नहीं क्योंकि वाहन मालिक खदान में पूरा पैसा देकर टीपी लेता है ।लेकिन यह समझ के परे है कि खनिज अमला खदान संचालक पर कार्यवाही ना करके छोटे-मोटे परिवहन करने वाले लोगों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है ।
Conclusion:फाईनल - खनिज अधिकारी संतोष सिंह ने इस पूरे मामले पर बताया कि गस्ती के दौरान चार वाहन जब तक किए गए थे लेकिन अभी तक मेरे पास कोई प्रतिवेदन नहीं आया है । जैसे ही प्रतिवेदन आता है उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । अवैध खदानों को लेकर पूछे गए सवालों पर खनिज अधिकारी ने गोलमोल जवाब देते हुए बताएं कि हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है , अगर सूचना मिलती है तो वहां भी कार्रवाई की जाएगी रेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सवाल पर उन्हें मौन धारण कर लिया ।
बाईट - जितेंद्र पांडे - ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष
बाईट - संतोष सिंह - माइनिंग अधिकारी
Body:वीओ - यूनियन के सदस्यों द्वारा बताया गया कि रेत परिवहन के समय वाहनों में जितने भी घन मीटर की डीपी काटी जाती है वेद मात्रा में थोड़ी अधिक पाई जाती है जिसकी मां आदि के लिए कोई जिम्मेदार नहीं होता वाहन चालकों को इतना अनुभव नहीं होता कि वह रेत लोड माल की माप आदि कर सके जैसे कि वह घटा रेत खदान में हुआ है इसमें कली सीहोर और पंकज मिश्रा के दो रेप से लोड वाहन को खनिज विभाग द्वारा पकड़ा गया है जिसमें 10 घन मीटर वाहन की टीपी थी खनिज परिवहन के दौरान साढे 10 मीटर पाई गई , लेकिन खनिज विभाग द्वारा दोनों वाहनों की जब्ती बना ली गई। इस कार्यवाही से यूनियन के लोगों में रोष व्याप्त है , उन्होंने मांग किया है कि अगर कार्यवाही करना है तो खदान संचालक पर करिए वाहन मालिकों पर नहीं क्योंकि वाहन मालिक खदान में पूरा पैसा देकर टीपी लेता है ।लेकिन यह समझ के परे है कि खनिज अमला खदान संचालक पर कार्यवाही ना करके छोटे-मोटे परिवहन करने वाले लोगों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है ।
Conclusion:फाईनल - खनिज अधिकारी संतोष सिंह ने इस पूरे मामले पर बताया कि गस्ती के दौरान चार वाहन जब तक किए गए थे लेकिन अभी तक मेरे पास कोई प्रतिवेदन नहीं आया है । जैसे ही प्रतिवेदन आता है उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । अवैध खदानों को लेकर पूछे गए सवालों पर खनिज अधिकारी ने गोलमोल जवाब देते हुए बताएं कि हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है , अगर सूचना मिलती है तो वहां भी कार्रवाई की जाएगी रेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सवाल पर उन्हें मौन धारण कर लिया ।
बाईट - जितेंद्र पांडे - ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष
बाईट - संतोष सिंह - माइनिंग अधिकारी