कटनी। शहर में लोग खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में लगी सब्जी मंडी में उस समय सारे कानून धराशाई हो गए, जब लोगों की भीड़ सब्जी लेने के लिए उमड़ी. इस समय पुलिस भी असहाय नजर आई, लाख समझाने के बावजूद लोग न तो पुलिस की बात माने और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. हालांकि, इस दौरान कोतवाली प्रभारी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश देकर रवाना करते नजर आए.
पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन कटनी जिले के फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. हालांकि, जिले में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन FIR दर्ज करा रहा है, इसके बावजूद लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही घरों में रह रहे हैं.
मंडी में लोग आम दिनों की तरह सब्जियां खरीदते नजर आए, जबकि सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन ने नगर पालिका के जरिए डोर टू डोर सामान पहुंचाने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर सब्जी दुकान सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक लगाने का परमिट जारी किया है.
बहरहाल कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देते हुए बोले कि लॉकडाउन का पालन नहीं किए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.