कटनी। जिले के बड़वारा में एक बुजुर्ग महिला से 50 हजार रुपए अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट लिए. बदमाशों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब महिला बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मामला कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के बिलायत कलां का है. जहां मंगलवार की दोपहर एक महिला भारतीय स्टेट बैंक से मकान निर्माण के लिए पैसे निकाल कर लौट रही थी. महिला बैंक से पैसे लेकर कुछ ही दूर चली थी, तभी अचानक बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला के हाथ से पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो गए.
पीड़िता ने स्थानीय थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला ने बताया कि, कई वर्षों की कमाई मकान के निर्माण के लिए जोड़कर रखी थी, जिसे बदमाशों ने लूट लिया. वहीं बड़वारा पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है, साथ ही विलायत कलां स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.