कटनी। भाजपा विधायक संदीप जायसवाल ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत को सुनाते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं. विधायक का कहना है कि क्षेत्र में कराए गए निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारी नहीं सुनते हैं. क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. मामले को विधानसभा में भी कई बार उठाया गया, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
विधायक ने कहा कि जिले की जनता की सुविधाओं के लिए कई बड़े काम कराए गए. इसी के तहत लमतरा ओव्हर ब्रिज का काम कराया गया, लेकिन इस काम के पूरे होने के बाद से ही असलियत सामने आने लगी है. कुछ ही समय में ब्रिज का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है. जाहिर तौर पर ब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता की कमीं रही होगी. यही वजह है कि ब्रिज में कई जगह दरारें भी आ चुकी हैं. जहां पर ठेकेदार सीमेंट की सड़क में डामरीकरण करवा कर लीपापोती में लगे हुए हैं. विधायक का कहना है कि कई बार अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.