कटनी। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भोपाल बीजेपी आईटी सेल को लेकर किए गए ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दिग्विजय की सोच पाकिस्तानी सोच है. उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान सोचता है वही दिग्विजय भी सोचते हैं, वह सुर्खियों में आने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. वह सांप्रदायिकता तनाव फैलाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं.
- कांग्रेस अब जनता के बीच जाने लायक बची नहीं: नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अब जनता के बीच जाने लायक बची नहीं है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों बुजुर्ग हैं. उनका जनता के बीच न जाकर twitter और टीवी से ही काम चल रहा है. गृहमंत्री ने यह बात अपने कटनी दौरे के दौरान कही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यहां उद्योगपति प्रदीप मित्तल के निवास पहुंचे थे और उन्होंने सड़क हादसे में हुई जान गवाने वाले उद्योगपति प्रदीप मित्तल के बेटे को लेकर दुख जताया.
दिग्विजय पर फिर बरसीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- 370 पर दिया बयान शर्मनाक, देश से मांगें माफी
- प्रज्ञा सिंह ठाकुर का भी दिग्विजय पर हमला
गृहमंत्री के अलावा भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने पर दिग्विजय सिंह पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह से देश से माफी मांगने की बात कही है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि कांग्रेस की विचाधारा में जब हम घुसकर देखेंगे तो पता चलेगा कि आतंकवाद का साथ देना कांग्रेस की विचारधारा है, देश भक्तों, साधू-संतों को जेल में डालना और अनुच्छेद 370 वापस लगाना यह कांग्रेस की विचारधारा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में वामपंथी व देश द्रोहियों का कांग्रेस साथ देती है. महिलाओं पर अत्याचार करना, गोहत्या करना यह कांग्रेस की विचारधारा है.