कटनी। व्यापारियों के संगठन कैट (कॉन्फ़िगरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने जीएसटी की जटिल प्रक्रिया के विरोध में आगामी 26 फरवरी को भारत बंद का आव्हान कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि 26 फरवरी का भारत बंद सिर्फ चेतावनी है. हम जीएसटी की जटिल प्रक्रिया को वापस लेने के लिए लगातार आंदोलन करते रहेंगे.
26 फरवरी को भारत बंद! फिर भी नहीं मानी सरकार तो नहीं भरेंगे टैक्स
26 फरवरी को रहेगा पूरा बाजार बंद
कॉन्फ़िगरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की कटनी इकाई ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में 26 फरवरी को भारत बंद की बात कही. उन्होंने कहा कि जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखने का प्रयास करेंगे ताकि व्यापारी बिना किसी भय के अपना व्यापार कर सकें. व्यापारी संगठनों ने बताया कि 25 फरवरी को कटनी जिले के सभी व्यापारी संगठनों से चर्चा कर उनसे अपील किया जाएगी कि पूरी तरह से 26 फरवरी को सभी व्यवसाय बंद रखें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 26 फरवरी के बाद अगर सरकार नहीं मानती तो अपने संगठनों से बात करेंगे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके.