कटनी। दो दिन पहले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पार्षदों ने नगर निगम का घेराव किया और महापौर के कमरे में जाकर धरना दिया था. साथ ही महापौर पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसी बात को लेकर नगर निगम में महापौर शशांक श्रीवास्तव ने अपने चेंबर में पूजा पाठ कर सद्बुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन किया.
महापौर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कक्ष का शुद्धीकरण हवन के जरिए कांग्रेसियों को सद्बुद्धि मिलने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के पार्षद और सभी नेता मौजूद रहे. महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो गंदी हरकतें की हैं वह निंदनीय है. इस पूरे मामले में महापौर और सभी पार्षद एसपी को एक ज्ञापन सौंपेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करेंगे.
महापौर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ता उनके चेंबर में जबरन घुस गए थे. सारे रिकॉर्ड के साथ उन लोगों ने छेड़छाड़ की. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसकी वह कड़ी शब्दों में निन्दा करते हैं. महापौर शशांक ने बताया कि उन्होंने कभी कांग्रेस-बीजेपी में भेद नहीं किया. वह किसी दल के महापौर नहीं है वह पूरे शहर के महापौर हैं. अगर कांग्रेस ने ऐसा किया है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.