कटनी। आंध्र प्रदेश के एक ठेकेदार के यहां से बहरी थाना पुलिस ने 28 श्रमिकों को मुक्त कराया है. जिसके बाद श्रमिकों को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया है. कटनी पुलिस को मजदूरों के परिजनों ने आंध्र प्रदेश के ठेकेदार द्वारा बंधक बनाने की सूचना मिली थी, जिस पर कटनी एसपी ने बहरी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. बहरी पुलिस ने आंध्र प्रदेश जाकर सभी श्रमिकों को मुक्त कराया और उनकी मजदूरी भी दिलायी.
एक माह पहले गैरतलाई निवासी मजदूरों को आंध्र प्रदेश के एक ठेकेदार अब्दुल वाजिद खान ने बुलवाया था. 12 हजार रूपये प्रति माह के वेतन और मुफ्त रहने-खाने की शर्त पर करीब 28 लड़के वहां गये थे. काम कराने के बाद उन्हें न तो खाना दिया गया और न ही पैसे. विरोध करने पर उल्टा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. जैसे-तैसे पीड़ितों ने परिजनों को पूरा मामला बताया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी.
शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने कार्रवाई की और मजदूरों को मुक्त कराया. हाालंकि, कुछ मजदूरों ने बताया कि उनके मोबाइल और पर्स वहां की पुलिस ने नहीं दिया है. मामले की जांच के बाद जरूरी कागजात, मोबाइल, पर्स सहित अन्य चीजें आंध्र प्रदेश पुलिस ने लौटाने की बात कही है.