ETV Bharat / state

Katni News: दतला नदी पर बना पुल बारिश के पानी से बहा, कई गांव का संपर्क टूटा, प्रशासन ने क्षेत्र में मदद के लिए चलवाई नाव - एमपी न्यूज

कटनी में लगातार बारिश से दतला नदी अपने रौद्र रूप में है. इससे ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सगमा और लालपुर के बीच बना पुल नदी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त होकर बह गया है. कई इलाकों में मदद के लिए प्रशासन ने नाव चलवाई है.

katni news
कटनी में दतला नदी पर बना पुल को पहुंचा नुकसान
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:07 PM IST

कटनी में दतला नदी पर बना पुल बह गया

कटनी। कटनी जिले में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से नदी नाले और रपटे उफान पर हैं. बारिश के चलते कुछ गावों का आपस में संपर्क भी टूट गया है. इससे ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. अब पानी की वजह से ग्रामीण दूसरे गांव से शहर की तरफ भी नहीं जा पा रहे हैं. कटनी जिले के ढिमरखेड़ा तहसील के छोटे-बड़े नदी नाले और रपटे सभी में पानी ऊपर से बह रहा है. दतला नदी पर बना पुल बह गया है.

दतला नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण बहा: ढिमरखेड़ा तहसील का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो गावों को जोड़ने वाला गांव सगमा और लालपुर के बीच दतला नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण बह गया. 28 सेकंड के इस वीडियो में पुल क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. जिसको देखते हुए पुल के दोनों तरफ से आवाजाही को रोक दिया गया है. पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं और दोनों तरफ ट्रक बस और गाड़ियों की लाइन लग गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुल न होने से आमजन परेशान: पुल बहने के कारण तहसील मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है. तकरीबन 15 से 20 किलोमीटर का चक्कर काटकर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. ढीमरखेड़ा तहसील के गांव मटभौना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया का डायवर्सन मार्ग बहने से गांव तक जननी वाहन भी नहीं पहुंच पाया. जान जोखिम में डालकर प्रतिबंधित होने के बावजूद घर पर ही महिला का प्रसव करवाया गया. डायवर्सन मार्ग बहने के कारण आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कटनी में दतला नदी पर बना पुल बह गया

कटनी। कटनी जिले में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से नदी नाले और रपटे उफान पर हैं. बारिश के चलते कुछ गावों का आपस में संपर्क भी टूट गया है. इससे ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. अब पानी की वजह से ग्रामीण दूसरे गांव से शहर की तरफ भी नहीं जा पा रहे हैं. कटनी जिले के ढिमरखेड़ा तहसील के छोटे-बड़े नदी नाले और रपटे सभी में पानी ऊपर से बह रहा है. दतला नदी पर बना पुल बह गया है.

दतला नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण बहा: ढिमरखेड़ा तहसील का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो गावों को जोड़ने वाला गांव सगमा और लालपुर के बीच दतला नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण बह गया. 28 सेकंड के इस वीडियो में पुल क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. जिसको देखते हुए पुल के दोनों तरफ से आवाजाही को रोक दिया गया है. पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं और दोनों तरफ ट्रक बस और गाड़ियों की लाइन लग गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुल न होने से आमजन परेशान: पुल बहने के कारण तहसील मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है. तकरीबन 15 से 20 किलोमीटर का चक्कर काटकर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. ढीमरखेड़ा तहसील के गांव मटभौना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया का डायवर्सन मार्ग बहने से गांव तक जननी वाहन भी नहीं पहुंच पाया. जान जोखिम में डालकर प्रतिबंधित होने के बावजूद घर पर ही महिला का प्रसव करवाया गया. डायवर्सन मार्ग बहने के कारण आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.