ETV Bharat / state

ये 'आम' है बेहद 'खास' - कटनी का स्पेशल आम

कटनी जिले में आम का एक ऐसा बगीचा है, जहां दशहरी, कलमी, अम्रपाली, मल्लिका, कृष्ण भोग, सुंदरजा, लंगड़ा, चौसर सहित कई किस्म के आम पाए जाते हैं. खास बात ये है कि, इस बगीचे की हर साल नीलामी की जाती है. जहां लगने वाले आमों की डिमांड दूसरे राज्यों में भी रहती है.

katni  news
कटनी का आम
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 3:53 PM IST

कटनी। आम का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. क्योंकि यही एक ऐसा फल है, जिसे फलों का राजा कहा जाता है. यूं तो आम की खेती ज्यादातर उत्तर प्रदेश में होती है, लेकिन आम की खेती अब मध्य प्रदेश में भी अच्छी खासी होने लगी है. कटनी जिले की बात करें, तो जुहला- जुहली रोड के मड़ई देवरीकला में कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉक्टर एपी सिंह ने तकरीबन 25 एकड़ एरिया में आम का बगीचा लगाया है. खास बात यह है कि, इस बगीचे के आम की डिमांड कटनी से लेकर दिल्ली तक है.

कटनी का स्पेशल आम

बगीचे में तकरीबन 24 प्रकार के आम मौजूद हैं, यानी टेस्ट के ख्याल से भी यह बगीचा बेहद महत्वपूर्ण है. जहां दशहरी, कलमी, अम्रपाली, मल्लिका, कृष्ण भोग, सुंदरजा, लंगड़ा, चौसर, मालदाहा, सफेदा, बंबइया, बादामी सहित अन्य कई किस्म के आम लगते हैं. जिससे हर साल इस बगीचे की नीलामी के लिए होड़ लगी रहती है. बताया जाता है कि, इस बगीजे के आम कटनी से जबलपुर, मंडला, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित दिल्ली तक भेजे जाते हैं.

katni  news
हर साल होती है इस बगीचे की नीलामी

इस बार मौसम की मार ने बगीचे की रौनक ने खलल डाल दिया, जिसके चलते फसल तो खराब हुई ही, किसानों को भी एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इस साल बगीचा खरीदने वाले किसान ने बताया कि, सीजन के शुरुआती दौर में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते आम में आई नई टूट कर गिर गई और फसल पूरी तरह चौपट हो गई. प्रकृति के मार ने पेड़ों को तो नुकसान पहुंचाया है साथ में बगीचे के मालिक को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

कटनी। आम का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. क्योंकि यही एक ऐसा फल है, जिसे फलों का राजा कहा जाता है. यूं तो आम की खेती ज्यादातर उत्तर प्रदेश में होती है, लेकिन आम की खेती अब मध्य प्रदेश में भी अच्छी खासी होने लगी है. कटनी जिले की बात करें, तो जुहला- जुहली रोड के मड़ई देवरीकला में कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉक्टर एपी सिंह ने तकरीबन 25 एकड़ एरिया में आम का बगीचा लगाया है. खास बात यह है कि, इस बगीचे के आम की डिमांड कटनी से लेकर दिल्ली तक है.

कटनी का स्पेशल आम

बगीचे में तकरीबन 24 प्रकार के आम मौजूद हैं, यानी टेस्ट के ख्याल से भी यह बगीचा बेहद महत्वपूर्ण है. जहां दशहरी, कलमी, अम्रपाली, मल्लिका, कृष्ण भोग, सुंदरजा, लंगड़ा, चौसर, मालदाहा, सफेदा, बंबइया, बादामी सहित अन्य कई किस्म के आम लगते हैं. जिससे हर साल इस बगीचे की नीलामी के लिए होड़ लगी रहती है. बताया जाता है कि, इस बगीजे के आम कटनी से जबलपुर, मंडला, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित दिल्ली तक भेजे जाते हैं.

katni  news
हर साल होती है इस बगीचे की नीलामी

इस बार मौसम की मार ने बगीचे की रौनक ने खलल डाल दिया, जिसके चलते फसल तो खराब हुई ही, किसानों को भी एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इस साल बगीचा खरीदने वाले किसान ने बताया कि, सीजन के शुरुआती दौर में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते आम में आई नई टूट कर गिर गई और फसल पूरी तरह चौपट हो गई. प्रकृति के मार ने पेड़ों को तो नुकसान पहुंचाया है साथ में बगीचे के मालिक को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.