कटनी। परीक्षा परिणाम और अंकतालिका में गलतियों पर भड़के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कन्या शासकीय महाविद्यालय का घेराव किया. परीक्षा परिणाम की खामियां दूर नहीं कराने पर NSUI ने कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर हल्का बल प्रयोग किया, साथ ही वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कॉलेज के गेट से हटाने की कोशिश की गई.छात्राओं व पुलिस में हल्की झूमाझपटी भी हुई और अंत में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में शासकीय कन्या महाविद्यालय के गेट पर बीकॉम प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ NSUI के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं की एटीकेटी और छात्रवृत्ति को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कोतवाली पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब छात्र नहीं मानीं तो उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कॉलेज के गेट से हटाने की कोशिश की.
सड़क पर उतरे छात्र, लेपटॉप राशि नहीं मिलने पर सीएम से पूछे सवाल
आज तक नहीं मिली छात्रवृत्ति: प्रदर्शन में शामिल छात्राओं का कहना था कि वे सभी इसलिए प्रदर्शन करने को मजबूर है कि उनके कॉलेज के बीकॉम प्रथम व द्वितीय वर्ष के कई छात्राओं को एक विषय से लेकर चार-चार विषयों में सप्लीमेंट्री आई है और कई ऐसे छात्राएं हैं कि उन्हें आज तक छात्रवृत्ति तक नहीं मिली. जिसकी कई बार कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ. जिसको लेकर कॉलेज के गेट पर छात्र छात्राओ नें धरना प्रदर्शन किया.