ETV Bharat / state

आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ती है जज-कलेक्टर दंपति की बेटी, कमिश्नर के बाद राज्यपाल ने की तारीफ

कटनी कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन की बेटी पंखुड़ी किसी हाई-फाई स्कूल में नहीं, बल्कि पास के आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने जाती है. जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है, इसके पहले जबलपुर कमिश्नर ने आंगनवाड़ी केंद्र की तारीफ की थी, अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कलेक्टर पंकज जैन को समाज के लिए मिसाल बताते हुए उनकी तारीफ की हैं.

आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे कलेक्टर व कमिश्नर
author img

By

Published : May 27, 2019, 5:25 PM IST

Updated : May 28, 2019, 11:27 AM IST

कटनी। मध्यप्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी व कटनी के जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज जैन समाज के उन बड़े और अमीर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं, जो अपने बच्चों को निजी और बड़े नामी स्कूलों में पढ़ाने को अपनी शान समझते हैं, कलेक्टर की बेटी पंखुड़ी जैन आंगनबाड़ी क्रमांक 218 में पढ़ने जाती है. जिलाधिकारी की इस पहल पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.

आंगनवाड़ी केंद्र

पंकज का कहना है कि पंखुड़ी जिस आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाती है, उस केंद्र के अलावा आसपास के चार-पांच केंद्र किसी प्ले स्कूल से कम नहीं हैं. जब जिम्मेदार अधिकारी अपने बच्चों को इन स्थानों पर भेजते हैं तो स्थितियां अपने आप सुधर जाती हैं, आप भी नजर रखते हैं, कोई कमी होती है तो उसमें सुधार लाने के लिए टोकते भी हैं.

anganwadi center katni
आंगनवाड़ी केंद्र कटनी

पंकज की इस पहल को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सराहा है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि लोक सेवक समाज में प्रेरणा के केंद्र होते हैं, उनके आचरण का समाज पालन करता है, कर्तव्यों के प्रति आपकी सहजता ने मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है, आपके इस प्रयास से शासकीय सेवकों का दायित्व बोध बढ़ेगा.

anganwadi center katni
आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे कलेक्टर व कमिश्नर

राज्यपाल द्वारा लिखा गया पत्र रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें राज्यपाल ने आगे लिखा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन के प्रति सकारात्मक चेतना का संचार होगा. आशा है लोक सेवक के रूप में इसी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा में संलग्न रहेंगे.

anganwadi center katni
आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे कलेक्टर व कमिश्नर

जबलपुर संभाग के कमिश्नर राजेश बहुगुणा कटनी जिले के प्रवास के दौरान परियोजना शहरी के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित बाल संस्कार आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 218 का आकस्मिक निरीक्षण कर चुके हैं, आंगनबाड़ी की साज-सज्जा, संचालन और बाल सुलभ वातावरण देखकर कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं की सराहना की थी. तब उनके साथ कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन, सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए भी मौजूद थे.

कटनी। मध्यप्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी व कटनी के जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज जैन समाज के उन बड़े और अमीर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं, जो अपने बच्चों को निजी और बड़े नामी स्कूलों में पढ़ाने को अपनी शान समझते हैं, कलेक्टर की बेटी पंखुड़ी जैन आंगनबाड़ी क्रमांक 218 में पढ़ने जाती है. जिलाधिकारी की इस पहल पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.

आंगनवाड़ी केंद्र

पंकज का कहना है कि पंखुड़ी जिस आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाती है, उस केंद्र के अलावा आसपास के चार-पांच केंद्र किसी प्ले स्कूल से कम नहीं हैं. जब जिम्मेदार अधिकारी अपने बच्चों को इन स्थानों पर भेजते हैं तो स्थितियां अपने आप सुधर जाती हैं, आप भी नजर रखते हैं, कोई कमी होती है तो उसमें सुधार लाने के लिए टोकते भी हैं.

anganwadi center katni
आंगनवाड़ी केंद्र कटनी

पंकज की इस पहल को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सराहा है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि लोक सेवक समाज में प्रेरणा के केंद्र होते हैं, उनके आचरण का समाज पालन करता है, कर्तव्यों के प्रति आपकी सहजता ने मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है, आपके इस प्रयास से शासकीय सेवकों का दायित्व बोध बढ़ेगा.

anganwadi center katni
आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे कलेक्टर व कमिश्नर

राज्यपाल द्वारा लिखा गया पत्र रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें राज्यपाल ने आगे लिखा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन के प्रति सकारात्मक चेतना का संचार होगा. आशा है लोक सेवक के रूप में इसी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा में संलग्न रहेंगे.

anganwadi center katni
आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे कलेक्टर व कमिश्नर

जबलपुर संभाग के कमिश्नर राजेश बहुगुणा कटनी जिले के प्रवास के दौरान परियोजना शहरी के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित बाल संस्कार आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 218 का आकस्मिक निरीक्षण कर चुके हैं, आंगनबाड़ी की साज-सज्जा, संचालन और बाल सुलभ वातावरण देखकर कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं की सराहना की थी. तब उनके साथ कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन, सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए भी मौजूद थे.

Intro:Body:

भोपाल, 27 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी व कटनी के जिलाधिकारी डॉ. पंकज जैन समाज के उन बड़े और अमीर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं, जो अपने बच्चों को निजी और बड़े नाम वाले स्कूलों में पढ़ाने को अपनी शान समझते हैं। जिलाधिकारी पंकज की बेटी पंखुड़ी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है। जिलाधिकारी की इस पहल पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।









पंकज का कहना है, "पंखुड़ी जिस आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है, उस केंद्र के अलावा आसपास के चार-पांच केंद्र किसी प्ले स्कूल से कम नहीं हैं। जब जिम्मेदार अधिकारी अपने बच्चों को इन स्थानों पर भेजते हैं तो स्थितियां अपने आप सुधर जाती हैं, आप भी नजर रखते हैं। कोई कमी होती है तो उसमें सुधार लाने के लिए टोकते भी हैं।"



पंकज की इस पहल को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सराहा है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है, "लोक सेवक समाज में प्रेरणा के केंद्र होते हैं, उनके आचरण का समाज पालन करता है। कर्तव्यों के प्रति आपकी सहजता ने मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है, आपके इस प्रयास से शासकीय सेवकों का दायित्व बोध बढ़ेगा।"



राज्यपाल पटेल द्वारा लिखा गया पत्र रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें राज्यपाल ने आगे लिखा है, "सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन के प्रति सकारात्मक चेतना का संचार होगा। आशा है लोक सेवक के रूप में इसी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा में संलग्न रहेंगे।"


Conclusion:
Last Updated : May 28, 2019, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.