उज्जैन: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने एक नई पहल की है. नंदी द्वार से महाकाल लोक तक के मार्ग में अब हर 30 मीटर पर कैनोपी लगाई गई है. इन कैनोपी में आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इससे विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी, जो पैदल चलने के दौरान थकान महसूस करते हैं. इसके साथ ई-कार्ट सेवा फिर से शुरू होगी. तीन जगह नदी द्वारा और नीलकंठ द्वारा से यह सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी.
6 कैनोपी की गई स्थापित
महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया, "उज्जैन महाकाल के नंदी द्वार से त्रिनेत्र कंट्रोल रूम तक श्रद्धालु पैदल चलते हुए महाकाल लोक की भव्यता का आनंद लेते हैं. इस दौरान उन्हें लंबा सफर करना पड़ता है. जिससे थकान महसूस होने लगते हैं. इसी समस्या को देखते हुए महाकाल लोक में 6 कैनोपी स्थापित की गई हैं. इनमें सोफे और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु आराम कर सकें. इसके अलावा, पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.
- जेद्दा में IPL ऑक्शन और महाकाल भस्म आरती में अक्षर पटेल, 2 क्रिकेटर्स संग मांगा आशीर्वाद
- भिलाई के भक्त ने बाबा महाकाल को अर्पित की चांदी की पालकी, काल भैरव ने जाना प्रजा का हालचाल
ई-कार्ट सेवा फिर से होगी शुरू
बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने बंद पड़ी ई-कार्ट गाड़ियों को पुनः चालू करवाने की योजना बनाई है. फिलहाल, 16 ई-कार्ट गाड़ियां चल रही हैं. जिनमें से 5 गाड़ियां वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, मान सरोवर और नीलकंठ द्वार के पास ई-कार्ट का नया प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा.