ETV Bharat / state

दर्शन भी और आरम भी, महाकाल लोक घूमने में नहीं होगी थकावट, शुरू हुई नई व्यवस्था - MAHAKAL TEMPLE NEW FACILITY

उज्जैन में महाकाल मंदिर समिति ने बच्चे, बुजुर्ग, महिला और दिव्यांग श्रृद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था की शुरू.

MAHAKAL TEMPLE NEW FACILITY
श्रद्धालुओं के आराम के लिए लगाई गई कैनोपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 1:53 PM IST

उज्जैन: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने एक नई पहल की है. नंदी द्वार से महाकाल लोक तक के मार्ग में अब हर 30 मीटर पर कैनोपी लगाई गई है. इन कैनोपी में आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इससे विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी, जो पैदल चलने के दौरान थकान महसूस करते हैं. इसके साथ ई-कार्ट सेवा फिर से शुरू होगी. तीन जगह नदी द्वारा और नीलकंठ द्वारा से यह सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी.

6 कैनोपी की गई स्थापित

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया, "उज्जैन महाकाल के नंदी द्वार से त्रिनेत्र कंट्रोल रूम तक श्रद्धालु पैदल चलते हुए महाकाल लोक की भव्यता का आनंद लेते हैं. इस दौरान उन्हें लंबा सफर करना पड़ता है. जिससे थकान महसूस होने लगते हैं. इसी समस्या को देखते हुए महाकाल लोक में 6 कैनोपी स्थापित की गई हैं. इनमें सोफे और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु आराम कर सकें. इसके अलावा, पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.

महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई सुविधा (ETV Bharat)

ई-कार्ट सेवा फिर से होगी शुरू

बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने बंद पड़ी ई-कार्ट गाड़ियों को पुनः चालू करवाने की योजना बनाई है. फिलहाल, 16 ई-कार्ट गाड़ियां चल रही हैं. जिनमें से 5 गाड़ियां वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, मान सरोवर और नीलकंठ द्वार के पास ई-कार्ट का नया प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा.

उज्जैन: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने एक नई पहल की है. नंदी द्वार से महाकाल लोक तक के मार्ग में अब हर 30 मीटर पर कैनोपी लगाई गई है. इन कैनोपी में आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इससे विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी, जो पैदल चलने के दौरान थकान महसूस करते हैं. इसके साथ ई-कार्ट सेवा फिर से शुरू होगी. तीन जगह नदी द्वारा और नीलकंठ द्वारा से यह सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी.

6 कैनोपी की गई स्थापित

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया, "उज्जैन महाकाल के नंदी द्वार से त्रिनेत्र कंट्रोल रूम तक श्रद्धालु पैदल चलते हुए महाकाल लोक की भव्यता का आनंद लेते हैं. इस दौरान उन्हें लंबा सफर करना पड़ता है. जिससे थकान महसूस होने लगते हैं. इसी समस्या को देखते हुए महाकाल लोक में 6 कैनोपी स्थापित की गई हैं. इनमें सोफे और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु आराम कर सकें. इसके अलावा, पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.

महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई सुविधा (ETV Bharat)

ई-कार्ट सेवा फिर से होगी शुरू

बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने बंद पड़ी ई-कार्ट गाड़ियों को पुनः चालू करवाने की योजना बनाई है. फिलहाल, 16 ई-कार्ट गाड़ियां चल रही हैं. जिनमें से 5 गाड़ियां वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, मान सरोवर और नीलकंठ द्वार के पास ई-कार्ट का नया प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.