कटनी। कमलनाथ सरकार भू माफियाओं के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही है. इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है. कटनी से इस अभियान की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है, जहां प्रशासन ने मानवता को शर्मसार करने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया है. 28 दिसंबर को माफिया दमन दल द्वारा स्लीमनाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई पर बवाल मचा हुआ है.
आरोप है कि जिन घरों को जमींदोज किया गया, उनमें से एक घर में शव रखा हुआ था. पीड़ित परिवार के आग्रह के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मकान पर बुलडोजर चला दिया. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अंतिम संस्कार के लिए कई मिन्नतें की, लेकिन अधिकारी नहीं मानें और मकान तोड़ दिया.
मीडिया में खबर आने के बाद जिला कलेक्टर ने पीड़त परिवार के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. कलेक्टर ने कहा कि शकुन बाई की सास का 18 दिसंबर को निधन हुआ था, जबकि कार्रवाई 28 दिसंबर को की गई है.मकान खाली करने के लिए शुकन बाई को दो दिन का वक्त दिया गया था.
कलेक्टर ने कहा कि जिन मकानों को गिराया गया वो सरकारी जमीन में बने थे. ठंड को देखते हुए प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को सरकारी भवन में शिफ्ट कराया है. वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के मकान तोड़े गए, उनका आरोप है कि उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी गई. कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के बीच उन्होंने रात गुजारी.