कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ मार्ग पर कछवा गांव के पास एक बाइक सवार की ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में युवक को गंभीर चोटें आईं. आनन-फानन में घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान कंधी लाल के तौर पर हुई है.
बता दें जिस ट्रक से युवक की टक्कर हुई वो जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वर दीक्षित का है. मामले में जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि ट्रक से टकराने के बाद उनके स्टॉफ ने घायल युवक को तुरंत विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां घायल की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई. इसके अलावा उन्होंने ही घटना की जानकारी घायल के परिजनों और पुलिस को दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.