कटनी। बड़वारा मुख्यालय के माध्यमिक स्कूल में चपरासी द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो चपरासियों को निलंबित कर दिया है और क्लास के अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी आरएस पटेल ने चपरासी के द्वारा बच्चों की बेरहमी से की गई पिटाई को गंभीरता से लेते हुए बड़वारा मुख्यालय के माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी जय प्रकाश मिश्रा समेत बीईओ ऑफिस के चपरासी संजय सिंह मार्को को भी निलबिंत कर दिया है. इसके साथ ही अतिथि शिक्षक संत लाल की भी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
जैसे ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तत्काल उत्कृष्ट विद्यालय के संकुल प्राचार्य जुगल किशोर चौरसिया ने शो कॉज नोटिस जारी कर हेड मास्टर गोविंद और चपरासी को एससीएन जारी कर दी.
बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया है जिस में चपरासी जयप्रकाश मिश्रा बच्चों की एक-एक करके पहले अपने पास बुलाता है, फिर उनके बाल पकड़ कर बेरहमी से पिटाई करता है. इस दौरान स्कूल से अध्यापक नदारद रहते हैं. हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त चपरासी जयप्रकाश मिश्रा बच्चों की पिटाई कर रहा था उस वक्त मौके पर बीईओ ऑफिस का पीयून संजय सिंह मार्को भी मौजूद था, लेकिन उसने आरोपी को रोकने की बजाए उल्टा बच्चों को पीटने में मदद करता हुआ नजर आया.