कटनी। महिलाओं को अपनी बहन कहने वाले शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची बेघर महिलाओं को सभा स्थल से पुलिस ने घसीट भगाया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस महिलाओं को सभा स्थल से भगा रही है. एमपी में माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुछ दिन पहले कटनी रेलवे स्टेशन के पास कुचबून्दीया मोहल्ले में जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के लिए बुलडोजर चलाया था. कार्रवाई में वहां के लगभग 23 मकान तोड़े गए थे, 23 मकानों से इस भीषण ठंड में बेघर हुए थे.
जब बेघर हुई महिलाओं को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की खबर लगी, तो उनके अंदर उम्मीद की कुछ किरण जागी, अपनी उम्मीदों को लेकर कुछ महिलाएं झिंझरी के होम गार्ड ग्राउंड सभा स्थल पर पहुंची. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आने के ठीक पहले ये महिलाएं जब सभा स्थल पर पंडाल की तरफ बढ़ रही थी तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया और धक्का-मुक्की करने लगी. इतना ही नहीं उन्हें पहले पुलिस ने पुलिस वैन में बैठने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं नहीं मानी. मीडिया के पहुंच जाने के बाद पुलिस ने उन्हें वैन में तो नहीं बैठाया. लेकिन उन्हें घसीटकर सभा स्थल से बाहर कर दिया और जबरन ऑटो में बैठकर रवाना कर दिया गया.