कटनी (katni) । मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर कटनी जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय (university)में कार्यरत 28 विद्यालयों के अतिथि विद्वानों को कार्य मुक्त कर दिया गया है. महाविद्यालय प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि अब अतिथि विद्वानों(guest professor) की महाविद्यालय में जरूरत नहीं है. महाविद्यालय के इस फैसले का अतिथि विद्वानों ने जमकर विरोध किया है. उनके मुताबिक मध्यप्रदेश शासन ने उन्हें बाहर करने का आदेश नहीं दिया है इसके बावजूद भी प्राचार्य ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है.
महाविद्यालय (university)में कार्यरत 28 विद्यालयों को किया गया सेवा मुक्त
कटनी के कन्या महाविद्यालय में यह फरमान जारी किया गया है जो अपने आप में बेहद चौंकाने वाला है .प्रदेश और किसी भी महाविद्यालय में अतिथि विद्वानों को कार्यमुक्त नहीं किया गया. अतिथि विद्वानों के मुताबिक उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं और कोरोनाकाल के दौरान भी पूरी शिद्दत के साथ काम किया है.
सरकार अतिथि विद्वानों के प्रति संवेदनशील, जहां जरूरत पड़ेगी वहां लिया जाएगा कामः मोहन यादव
प्राचार्य के अड़ियल रवैया से है परेशान
अतिथि विद्वानों के मुताबिक उन्होंने इस बात की शिकायत आला अधिकारियों को की है जिसे नाराज संस्था ने उन्हें दोबारा काम पर रखने से मना कर दिया है. अतिथि विद्वान प्राचार्य के इस रवैया से खासे परेशान नजर आ रहे हैं. उनके पास अब कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है . जिसके चलते उनकी परेशानी दोगुनी बढ़ रही है.