कटनी। GRP ने ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों का मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल जब यात्री गेट या खिड़की पर खड़े होकर मोबाइल से बात करते थे, तभी ये दोनों लकड़ी मारकर उनका मोबाइल नीचे गिरा लेते और लेकर भाग जाते थे.
इनकी गिरफ्तारी एक यात्री की शिकायत पर हुई. सतना के रहने वाले सत्यनारायण पांडेय जबलपुर से शटल में सवार होकर सतना की तरफ जा रहे थे, जैसे ही ट्रेन कटनी के प्लेटफार्म से कुछ दूर तक पहुची, आउटर पर खड़े दोनों आरोपियों शिवम चौधरी और निषाद चौधरी ने छड़ी मारकर मोबाइल गिरा लिया. छड़ी इतनी जोरदार मारी की सत्यनाराण के हाथ मे चोट आ गई, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने GRP कटनी में की.
डीपी चढ़ार थाना प्रभारी रेल पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. रेल पुलिस कटनी ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.