कटनी। सरकार भले ही मजदूरों को उनके गृह जिलों भिजवाने की बात कह रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. मजदूर अब भी अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. जिले के चाका बाईपास पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर भीषण गर्मी में पैदल चलते दिखाई दिए. इनको देखकर यही कहा जा सकता है कि, प्रदेश सरकार के तमाम दावे नाकाफी साबित हो रहे हैं.
कोरोना संक्रमण को रोकने किए गए लॉकडाउन के चलते हर वर्ग को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं मजदूर, जो अन्य राज्यों में काम की तलाश में गए हुए थे. लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे मजदूर पैदल पलायन कर अपने घर वापस जा रहे हैं. हर मजदूर को सरकार की मदद नहीं मिल पा रही हैं. मजदूरों ने बताया कि, ट्रकों में बैठकर आधा रास्ता तय कर रहे हैं और कई बार साधन नहीं मिलने पर पैदल चलकर घर पहुंच रहे हैं.