ETV Bharat / state

कटनी में खाद विभाग की कार्रवाई, तेल फैक्ट्री पर मारा छापा - Action of fertilizer department in Katni

बुधवार को खाद सुरक्षा विभाग ने माधव नगर और स्लीमनाबाद-देवरी में दबिश दी. कटनी में कटाए घाट क्षेत्र स्थित गोयल इंडस्ट्रीज में कीड़ा युक्त धना जब्त हुआ है, तो वहीं साईं कृष्णा ट्रेडर्स से दालचीनी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

Action of fertilizer department in Katni
कटनी में खाद विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 5:38 PM IST

कटनी: खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से लगातार मिलावट और मानव स्वास्थ्य के लिए घातक तरीके से कारोबार चलाना उजागर हो रहा है. हाल ही में कटाए घाट क्षेत्र स्थित गोयल इंडस्ट्रीज में कीड़ा युक्त धना जब्त हुआ है तो वहीं साईं कृष्णा ट्रेडर्स से दालचीनी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. बुधवार को खाद सुरक्षा विभाग ने माधव नगर वह स्लीमनाबाद-देवरी में दबिश दी.

कटनी में खाद विभाग की कार्रवाई
कैरनलाइन माधव नगर साईं ट्रेडिंग कंपनी के संचालक दीपक गोयल हैं, वहां जांच के दौरान टीम ने पाया कि राइस ब्रांड तेल की पैकिंग हो रही है. चावल के छिलके से तेल निकालकर तेल तैयार किया जाता है. यह तेल मुरैना और कानपुर से टैंकर से मंगाया जाता है, यहां से पैकिंग कर शहर जिला सहित अन्य देशों में भेजा जा रहा है.खाद सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे ने बताया कि मिलावट की आशंका पर तेल का सैंपल लिया गया है इसको राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही होगी । बता दें कि साईं ट्रेडिंग कंपनी के लगातार शिकायत मिल रही थी. मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर एसपी सिंह के निर्देश में कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे सहित माधव नगर से एसआईएमएल करण व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

कटनी: खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से लगातार मिलावट और मानव स्वास्थ्य के लिए घातक तरीके से कारोबार चलाना उजागर हो रहा है. हाल ही में कटाए घाट क्षेत्र स्थित गोयल इंडस्ट्रीज में कीड़ा युक्त धना जब्त हुआ है तो वहीं साईं कृष्णा ट्रेडर्स से दालचीनी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. बुधवार को खाद सुरक्षा विभाग ने माधव नगर वह स्लीमनाबाद-देवरी में दबिश दी.

कटनी में खाद विभाग की कार्रवाई
कैरनलाइन माधव नगर साईं ट्रेडिंग कंपनी के संचालक दीपक गोयल हैं, वहां जांच के दौरान टीम ने पाया कि राइस ब्रांड तेल की पैकिंग हो रही है. चावल के छिलके से तेल निकालकर तेल तैयार किया जाता है. यह तेल मुरैना और कानपुर से टैंकर से मंगाया जाता है, यहां से पैकिंग कर शहर जिला सहित अन्य देशों में भेजा जा रहा है.खाद सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे ने बताया कि मिलावट की आशंका पर तेल का सैंपल लिया गया है इसको राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही होगी । बता दें कि साईं ट्रेडिंग कंपनी के लगातार शिकायत मिल रही थी. मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर एसपी सिंह के निर्देश में कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे सहित माधव नगर से एसआईएमएल करण व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.